Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरTragic Bus Accident on Kanpur-Prayagraj Highway Two Dead After Collision with Dumpers

एक दूसरी बस को ओवरटेक कर रही थी जनरथ

-साइड स्टोरी... फोटो.. 8 में दुर्घटनाग्रस्त जनरथ बस, 9 व 10 में मृतकों की फाइल फोटो, 11 में अस्पताल में मौजूद परिजन,

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 8 Sep 2024 06:18 PM
share Share

औंग,संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार देर रात हुए हादसे की वजह हाईवे किनारे खड़े डंपर ही थे। हादसे का शिकार हुई बस कानपुर की ओर ही जा रही निगम की एक दूसरी बस को ओवरटेक कर रही थी तभी हाईवे किनारे खड़े दो डंपर अचानक चल पड़े। बस की स्पीड अधिक होने के कारण चालक संभाल नहीं पाया और बस सीधे डंपर से टकरा गई। छतिग्रस्त जनरथ बस को जिसने भी देखा सिहर गया। बस का अगला हिस्सा सहित दाहिने तरफ बस की आधी से ज्यादा सीटें उखड़ कर एक दूसरे में सिमट गई थीं। गनीमत थी बस में चालक परिचालक समेत मात्र नौं सवारियां थीं। अधिकतर सवारियां बस में बांए तरफ बैठी थी। अधिक सवारियां होती तो हादसे का मंजर बहुत दर्दनाक हो सकता था।

बनारस से सवारियां लेकर शनिवार रात करीब आठ बजे निकली विकास नगर कानपुर डिपो की जनरथ बस रात करीब एक बजे ज्वालागंज बस स्टाफ पहुंची, यहां कुछ सवारियां उतर गई थीं। कुछ मिनट रुक कर बस कानपुर की ओर रवाना हुई। बस में सात सवारियां थीं। शनिवार देर रात करीब दो बजे औंग थाना के गोधरौली में बस हादसे का शिकार हो गई। बस में कुछ सवारियां सो रही थीं। अचानक झटके से बस के भिडं जाने से लोगों की नींद खुली और चीख पुकार मच गई। पीछे से आ रही रोडवेज की दूसरी बस रुकी। उससे सवारियों ने उतरकर घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंच पांच सवारियों को दूसरी बस में बिठाकर कानपुर के लिए रवाना किया। गंभीर घायलों को गोपालगंज पीएचसी भेजा जहां से जिला अस्पताल रेफर किए गए। जिनमें से परिचालक 40 वर्षीय सर्वेश यादव और यात्री 25 वर्षीय मोहित को डाक्टरों ने मृत घोषित किया।

कानपुर से पहुंचे एआरएम

हादसे की सूचना पर एआरएम आजादनगर महेश और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारीजनों को सौंप दिया गया। बस की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है। विभाग ने हादसे में जान गंवाने वाले संविदाकर्मी परिचालक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें