Tragic Accident Tractor Collides with Petroleum Tanker One Dead and Two Injured पेट्रोलियम टैंकर ट्रैक्टर से टकरा पलटा, एक की मौत, तीन घायल, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTragic Accident Tractor Collides with Petroleum Tanker One Dead and Two Injured

पेट्रोलियम टैंकर ट्रैक्टर से टकरा पलटा, एक की मौत, तीन घायल

Fatehpur News - पेट्रोलियम टैंकर ट्रैक्टर से टकरा पलटा, एक की मौत, तीन घायलपेट्रोलियम टैंकर ट्रैक्टर से टकरा पलटा, एक की मौत, तीन घायलपेट्रोलियम टैंकर ट्रैक्टर से टकर

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 30 March 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
पेट्रोलियम टैंकर ट्रैक्टर से टकरा पलटा, एक की मौत, तीन घायल

बिंदकी। कोतवाली क्षेत्र के खजुहा रोड पर पावर हाउस के पास शनिवार सुबह एक ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से आये पेट्रोलियम ट्रैंकर ने टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर सवार एक मजूदर की मौत हो गई व दो गंभीर घायल हो गए। वहीं टैंकर चालक कूद कर भाग गया जबकि उसमें सवार एक शिक्षक भी घायल हो गया। ट्रैंकर पलटने से उसमें भरा डीजल पेट्रोल सड़क पर बहने लगा। जिसे स्थानीय लोग बोतल और कैन में भरकर ले जाने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार सुबह करीब 10 बजे खजुहा से बिंदकी की ओर ईंट लादकर एक ट्रैक्टर जा रहा था। तभी पीछे से आए एक टैंकर ने ट्रैक्टर में मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी की ट्रैक्टर पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया और टैंकर भी रोड में पलट गया।

ट्रैक्टर में बैठे भट्ठा मजदूर 22 वर्षीय रंजीत निवासी मोहन पुरवा थाना मटौंध बांदा की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक 35 वर्षीय राजू निवासी सदन बदन का पुरवा बिंदकी और 30 वर्षीय बृजमोहन निवासी पारादान बिंदकी घायल हो गए। ट्रैंकर चालक तो कूद कर भाग गया लेकिन टैंकर की केबिन में चालक के साथ बैठकर आ रहे 46 वर्षीय शिक्षक कृष्णा यादव निवासी यशोदा नगर कानपुर घायल हो गए। कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि घायलों को सीएचसी बिंदकी पहुंचा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

टैंकर चार भागों में बंटा था। तीन भागों में तीन-तीन हजार लीटर डीजल और चौथे भाग में तीन हजार लीटर पेट्रोल भरा था। टैंकर पलटने से सैकड़ों लीटर तेल रोड पर बह गया। कुछ लोग तेल भरकर ले जाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

टैंकर की टक्कर से ट्रैक्टर आगे एचटी लाइन के पोल से टकरा गया। जिससे पोल तार सहित टूट कर जमीन पर गिर गया। गनीमत रही तार टूटने पर चिंगारी नहीं निकली। अन्यथा रोड पर डीजल पेट्रोल बहने से आग लगने की आशंका थी और हादसा भयावह हो जाता। तार टूटने से करीब तीन घंटे तक नगर की आपूर्ति बाधित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।