ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हंगामा
Fatehpur News - -ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पीट कर किया मरणासन्न -ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पीट कर किया मरणासन्न -ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पीट कर किया मरणासन्न

खागा। कोतवाली क्षेत्र के बुदवन गांव में मंगलवार रात करीब आठ बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से भागने लगा। जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर मरणासन्न कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने चालक को छोड़ा। पिटाई से घायल चालक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है। बुदवन निवासी 35 वर्षीय गौरीशंकर रात करीब आठ बजे खागा से बाइक से लौट रहा था। पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। गौरीशंकर बाइक से उछलकर गिरा और ट्रैक्टर के पहियों की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा। हादसा देख ग्रामीणों ने चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया। पिटाई शुरु कर दी। जब तक पुलिस पहुंचती उसे पीट-पीट क लहुलुहान कर दिया।
शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। चालक को ग्रामीणों से छुड़वा कर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। करीब एक घंटे तक मार्ग जाम रहा। कोतवाल हेमंत मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घायल ट्रैक्टर चालक को अस्पताल पहुंचाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।