बेकाबू प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार जीजा साले की मौत
Fatehpur News - रफ्तार की मार...बेकाबू प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार जीजा साले की मौतबेकाबू प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार जीजा साले की मौतबेकाबू प्राइवेट बस क
बकेवर,संवाददाता। कस्बे से देवमई जाने वाले मार्ग पर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के मोड़ के पास कानपुर की ओर से जा रही एक बेकाबू प्राइवेट बस ने बाइक सवार जीजा साले को टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बकेवर थाना के आलमपुर निवासी 40 वर्षीय दशरथ सिंह अपने बहनोई 50 वर्षीय प्रमोद कुमार निवासी नवादा फर्रुखाबाद के साथ बकेवर से होते हुए देवमई आधार कार्ड संशोधन के लिए जा रहे थे। जैसे ही जगदीशपुर मोड़ के पास पहुंचे, कानपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी लेकिन स्थानीय लोगों ने जीवित होने की आशंका पर एंबुलेंस से दोनों को देवमई पीएचसी पहुंचाया जहां दोनों को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा है। थाना प्रभारी निरीक्षक कांती सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ससुराल में परिवार सहित रहता था मृतक
मृतक प्रमोद कुमार बीते कई वर्षों से परिवार सहित अपनी ससुराल आलमपुर में आकर रहने लगा था। प्रमोद कुमार के बेटों सुजीत सिंह, नितिन, शुभम, प्रदुमन व बेटी रंजना का रो रोकर हाल बेहाल है। वहीं मृतक दशरथ सिंह अविवाहत था।
खटारा बसें हर दिन भरती हादसों का फर्राटा
बकेवर से रामा देवी कानपुर तक पूरे दिन सवारियां लेकर दौड़ती ये प्राइवेट बसें अधिकतर खटारा हैं। जान जोखिम में डाल हादसों के अंदेशें के बीच लोग सफर करने को मजबूर हैं। बताया जा रहा है प्राइवेट बसों के संचालन का परमिट बकेवर से मुसाफा होते हुए करबिंगवा नर्वल होते हुए रामा देवी तक करीब 45 किमी का है। लेकिन अधिक सवारियों के चक्कर में करीब 10 किमी का चक्कर ज्यादा काटते हुए तौंस, चकेरी, साढ़, कुड़नी होते हुए बकेवर तक आती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।