कोर्रा के सविता परिवार के लिए काल बन कर आई दीवाली
Fatehpur News - कोर्रा के सविता परिवार के लिए काल बन कर आई दीवालीकोर्रा के सविता परिवार के लिए काल बन कर आई दीवालीकोर्रा के सविता परिवार के लिए काल बन कर आई दीवालीकोर
साइड स्टोरी... -धनतेरस की रात हमीरपुर में चचेरे भाई और उनके दो मासूम बेटों की हुई थी हादसे में मौत
फोटो संख्या 12: हाइवे पर घटना स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त कार देखते लोग
फोटो संख्या 13 व 14: हादसे का शिकार हुए सगे भाइयों की फाइल फोटो
थरियांव,संवाददाता।
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार सुबह मलवा थाने के कोराई मोड़ के पास हुए हादसे में जान गंवाने वाले थरियांव थाना के कोर्रासादात निवासी सगे भाईयों रेलवेकर्मी अखिलेशचंद्र सविता और उनके भाई हसवा ब्लाक के मानीखेडा प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात रहे विमलेशचंद्र की मौत व अखिलेशचंद्र के बेटे अंकित, भतीजे दुर्गेश और पिता चंद्रशेषर का कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मानो ऐसा लग रहा है कि यह दीवाली कोर्रा के इस सविता परिवार के लिए काल का पैगाम लेकर आई हो।
दरअसल इस हादसे में जान गंवाने वाले अखिलेशचंद्र के चचेरे भाई 52 वर्षीय जय प्रकाश सविता जो हमीरपुर में पीडब्लूडी में लिपिक के पद पर तैनात थे। और परिवार सहित वहीं रहते थे। 29 अक्टूबर की रात यानि धनतेरस वाले दिन अपने दोनों बेटों 12 वर्षीय अर्थव, 13 वर्षीय आयुष के साथ बाइक से निकले थे। तभी डंपर ने कुचल दिया था। हादसे में दोनों पुत्रों व पिता की मौत हो गई थी। इस हादसे के गम के आंसू परिवार के सूखे भी नहीं थे कि शनिवार को हादसे में घर के दो और लोगों की मौत और तीन जिंदगी और मौत से असपताल में जूझ रहे हैं। गांव में चर्चा है कि इस परिवार के लिए दीवाली काल बनकर आई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।