Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTraffic Jam Crisis in Bindki Police Act Against Grain Market Issues

धान का सीजन शुरू होते ही जाम का कारण बनने लगे धर्मकांटा

Fatehpur News - बिंदकी में प्रमुख चौराहे पर जाम की समस्या बढ़ गई है, खासकर धान की तौल शुरू होने के बाद। सड़क पर धर्मकांटा संचालकों की मनमानी से बड़े वाहन खड़े हो रहे हैं, जिससे छात्र और मरीजों को कठिनाइयों का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 12 Nov 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

बिंदकी, संवाददाता। प्रमुख चौराहा में लगने वाले जाम से निजात को पुलिस ने कदम उठाए तो धान का सीजन शुरू होते ही सड़क पर संचालित धर्मकांटा जाम की वजह बन गए है। छात्र छात्राएं ही नहीं बल्कि सीएचसी से रेफर मरीज की भी जाम में फंस कर जान हलक में फंस जाती है। आड़े तिरछे सड़क पर खड़े बड़े वाहन से समस्या उत्पन्न हो रही।

बिंदकी फतेहपुर मार्ग के कुंवरपुर रोड में स्थित नवीन गल्ला मंडी में शुरू धान की तौल के साथ सड़क पर संचालित धर्मकांटा संचालकों द्वारा मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है। कांटा पर बड़े बड़े वाहनों की कतार और बेवजह खड़ा होने से मुख्य मार्ग में जाम उत्पन्न होना शुरू हो गया है। जिससे प्रमुख ललौली चौराहा भी प्रभावित हो रहा है। इसी मार्ग में पॉलिटेक्निक, महिला डिग्री कॉलेज सहित करीब आधा दर्जन विद्यायल व कोचिंग सेंटर संचालित होते है। स्कूल आने जाने के वक्त छात्र छात्राएं मार्ग में लगे जाम से जूझते हुए गुजरने को विवश होते है। यही नहीं जिला अस्पताल रेफर मरीज के तीमारदारों को भी दिक्कतें होना शुरू हो गया है। हालांकि पुलिस ने प्रमुख चौराहा पर जाम से निजात को बैरिकेटिंग लगाकर चारों तरफ के वाहनों को यातायात नियमों के अनुसार कतारबद्ध निकालने में जुटी रहती है लेकिन धर्मकांटा से उत्पन्न हो रहे जाम पर पुलिस की नजर अब तक नहीं पड़ी है। कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि जाम उत्पन्न करने वाले पर सख्ती बरती जाएगी, सड़क से दूर गाड़ी खड़ी करने की हिदायत दी जाएगी। अन्यथा कड़ी कार्रवाई तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें