सायरन,हॉर्न की सड़क पर रही गूंज, ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी
Fatehpur News - बिंदकी, संवाददाता। अतिक्रमण, इरिक्शा, टेम्पों, ऑटो अड्डा, अधूरा बाईपास, धान का सीजन बिंदकी के
बिंदकी, संवाददाता। अतिक्रमण, इरिक्शा, टेम्पों, ऑटो अड्डा, अधूरा बाईपास, धान का सीजन बिंदकी के बढ़ते जाम का प्रमुख कारण बना हुआ है। निपटने के बजाय सहालगों का ठीकरा फोड़ जिम्मेदार मनचाही ड्यूटी निभा रहे है। कारणवश बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था में आम आदमी जूझ रहा है।
नगर का व्यस्ततम ललौली चौराहा में दिन-ब-दिन ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। सहालगों के दौर में वाहनों की आवाजाही बढ़ी है लेकिन वाहनों की लग रही लंबी कतारों का प्रमुख कारण अतिक्रमण, आड़े तिरछे इरिक्शा, ऑटो, टेम्पो अड्डा, धर्मकांटा के बाहर धान लदे वाहनों का जमावड़ा से जाम बढ़ता जा रहा है। पालिका ईओ अतिक्रमण अभियान को ठंडे बस्ते में डाले है तो प्रशासनिक अधिकारी अपना रौब दिखाकर इसी जाम से गुजरते है लेकिन अभी तक आम जनता के हित में ठोस कदम उठाने की जहमत नहीं की। यही नहीं पुलिस ने भी जाम से निपटने को मास्टर प्लान तो बनाया था पर प्लान धरा का धरा रह गया। जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण जाम के झाम में आम आदमी, मरीज, तीमारदार, स्कूली बसे, बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोमवार को फिर हालात बिगड़ने पर कस्बा इंचार्ज संजय परिहार पुलिस बल के साथ पहुंचे और ट्रैफिक रूल के मुताबिक आवागमन शुरू कराया। कुछ ही घंटों बाद जाम से निजात मिल सकी, हालांकि देर शाम तक पल दो पल में जाम की स्थिति बनती रही। सीओ बिंदकी वीर सिंह का कहना है कि जाम की समस्या को देखते हुए चिंहित स्थानों में फोर्स की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।