Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTraffic Chaos at Railway Gate 49A E-Rickshaw Incident Highlights Dangers of Haste

रेलवे फाटक बंद होते फंसा वाहन,टेढा हुआ बूम

Fatehpur News - रेलवे फाटक बंद होते फंसा वाहन,टेढा हुआ बूमरेलवे फाटक बंद होते फंसा वाहन,टेढा हुआ बूमरेलवे फाटक बंद होते फंसा वाहन,टेढा हुआ बूमरेलवे फाटक बंद होते फंसा

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 21 April 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे फाटक बंद होते फंसा वाहन,टेढा हुआ बूम

फतेहपुर। शादीपुर स्थित रेलवे फाटक संख्या 49ए के बंद होने के दौरान वाहन सवारों द्वारा जबरन जल्दबाजी के चलते वाहनों को निकालने का सिलसिला चलता है। जिससे गेट बंद करने के लिए प्वाइंट्समैन को परेशानियां होती है। वहीं वाहनों के फंसने से भी परेशानियां होती है ऐसा ही एक मामला सोमवार को प्रकाश में आया जब एक वाहन के जबरन बंद होते समय फाटक के अंदर घुसने को लेकर बूम टेढ़ा हो गया। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे के करीब ट्रेन आने के दौरान प्वाइंट्समैन द्वारा रेलवे फाटक बंद करने के लिए बूम गिराया जा रहा था। इसी दौरान एक ई-रिक्शा संचालक द्वारा बंद होते समय रेलवे फाटक से निकलने की जल्दबाजी के चलते वाहन को ले जाया जा रहा था। इसी दौरान साउथ सिटी की ओर लगा बूम गिरने के दौरान उसके रिक्शा से टकरा जाने के कारण फाटक का बूम टेढ़ा हो गया। जिसकी जानकारी सम्बंधितो को दिए जाने के बाद आनन-फानन दूसरा बूम लगाया गया।

इस दौरान करीब एक घंटे तक रेलवे फाटक के बंद रहने के कारण यहां से निकलने वाले राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं प्वाइंट्समैन का कहना है कि रेलवे फाटक को बंद करते समय दोनो ओर लाल बत्ती जलने के साथ ही सायरन भी बजता है जिसे देखकर वाहन स्वामी रुकने की बजाय वाहन को अधिक तेज गति से निकालने का प्रयास करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें