तीन यात्रियों ने बुक कराया मुंबई का टिकट

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते फिलहाल लोग यात्रा करने से कतरा रहे हैं। ऐसे में आरक्षण टिकट का काउंटर खुलने के तीसरे दिन रविवार को महज 15 लोगों ने ही अपने टिकट बुक कराया है। इनमें अधिकतर आर्मी के जवान...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 24 May 2020 10:56 PM
share Share

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते फिलहाल लोग यात्रा करने से कतरा रहे हैं। ऐसे में आरक्षण टिकट का काउंटर खुलने के तीसरे दिन रविवार को महज 15 लोगों ने ही अपने टिकट बुक कराया है। इनमें अधिकतर आर्मी के जवान शामिल है। तीन ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने सर्वाधिक संक्रमण की चपेट में आए मुंबई का टिकट बुक कराया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च से समूचे देश में लॉक डाउन का ऐलान किया गया था इस दौरान ट्रेनों के संचालन को भी रोक दिया गया था जिसके बाद एक जून से चलने वाली स्पेशल ट्रेन की टिकट बुक कराए जाने के लिए आरक्षण काउंटर को गत शुक्रवार से खोल दिया गया। तीसरे दिन 19545 रुपए की लागत के 15 टिकट बुक कराए गए बताते हैं कि रविवार को गुवाहाटी व न्यू जलपाईगुड़ी के अलावा दिल्ली अलीगढ़ सहित मुंबई के तीन टिकट शामिल है रविवार को अधिकतर टिकट आर्मी के जवानों ने बुक कराए है 3 दिनों के अंदर बुक हुए टिकटों पर नजर डाले तो अब तक 40 हजार रुपए की लागत के 40 के आसपास टिकट पर ही बुक हो सके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें