गन मैन के घर 15 लाख की चोरी, सोते रहे पत्नी व बच्चे
Fatehpur News - -छत के रास्ते चोर घर तक पहुंचे, कमरे का ताला तोड़ा -छत के रास्ते चोर घर तक पहुंचे, कमरे का ताला तोड़ा -छत के रास्ते चोर घर तक पहुंचे, कमरे का ताला तोड़ा

औंग। थाना क्षेत्र के छिवली गांव में मंगलवार रात गन मैन के घर में छत के रास्ते आए चोरों ने कमरे का ताला तोड़ अलमारी में रखे करीब 13 लाख के जेवर व डेढ़ लाख की नगदी पार कर दी। घर में पत्नी और बच्चे सोते रहे लेकिन उनको चोरों की भनक नहीं लगी। सुबह जगने पर कमरे का ताला टूटा देख जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना पुलिस के साथ सीओ, एसओजी और फारेसिंक की टीमें जांच को पहुंची। छिवली निवासी समरजीत सिंह सिकठिया स्थित एक कोल्ड स्टोर में गनमैन हैं। मंगलवार रात ड्यूटी में गए थे। घर में पत्नी व दो लड़के थे। रात को चोर छत से उतर कर घर के अंदर दाखिल हुए। जिस कमरे में अलमारी रखी हुई थी। उसका ताला तोड़ कर अंदर गए। अलमारी का लाक तोड़ा और उसमें रखा करीब 13 लाख का सोने चांदी का जेवर और डेढ़ लाख की नगदी चुरा ले गए। बुधवार सुबह जब पत्नी की नींद खुली तो अंदर कमरे का ताला टूटा देखा। अंदर गई तो अलमारी खुली पड़ी थी।
अलमारी में रखा जेवर और रुपया गायब था। सूचना पर औंग पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ बिंदकी वीर सिंह व एसओजी, सर्विलांस और फारेंसिक की टीमें पहुंची। घटनास्थल की जांच कर पत्नी व बच्चों से पूछताछ की। थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
समरजीत गनमैन के साथ खेती किसानी भी करते हैं, वहीं छोटे भाई पुष्पेंद्र सिंह लखनऊ में सीएम की सुरक्षा में तैनात हैं। पुलिस के लिए चोरी का जल्द खुलासा चुनौती है। आशंका जताई जा रही है कि चोरी में आसपास के ही किसी करीब का हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।