चोरों ने कोल्ड्रिंक पीकर किया पांच लाख का माल साफ
Fatehpur News - -बेखौफ चोर-2 चोरों ने कोल्ड्रिंक पीकर किया पांच लाख का माल साफ चोरों ने कोल्ड्रिंक पीकर किया पांच लाख का माल साफ

शाह। गाजीपुर थाना के शाह कस्बे में मंगलवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर अंदर दाखिल हुए तो उन्हें प्यास लगी थी। चोरी करने से पहले घर में रखे फ्रिज को खोलकर उसमें से कोल्ड्रिंक की बोतल निकाल कर पी। इसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए डेढ़ लाख नगद सहित करीब पांच लाख का सोने चांदी का जेवर साफ कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की और जल्द खुलासे का दावा किया है। शाह कस्बा निवासी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वह पत्नी अनीता सिंह कमरे में सो रहे थे। मां और छोटा भाई बाहर बरामदे में सो रहे थे। बुधवार भोर पहर करीब तीन बजे पत्नी के दांत में दर्द हुआ तो उसकी नींद खुल गई। बाहर जाने के लिए पत्नी ने दरवाजा खोला तो दरवाजा बाहर से बंद था।
बाहर सो रही मां को फोन किया। इसके बाद दरवाजा खुला बाहर आकर देखा तो फ्रिज से कोल्ड्रिंक की बोतल बाहर रखी थी। अलमारी खुली पड़ी थी। सामान बिखरा था। बक्सा खुला पड़ा था और सामान गायब था। चोरी की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर सीओ जाफरगंज सहित गाजीपुर थाना प्रभारी व शाह चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। सीओ होरीलाल ने बताया कि जांच की गई है। खुलासे के लि पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।