Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsThief Steals 50 Kilos of Peas from Vegetable Shop in Bindki Arrested

दुकान से 50 किलो हरी मटर चोरी, शातिर धरा गया

Fatehpur News - शातिरों की मटर पर बिगड़ी नियत, 50 किलो चोरीशातिरों की मटर पर बिगड़ी नियत, 50 किलो चोरीशातिरों की मटर पर बिगड़ी नियत, 50 किलो चोरीशातिरों की मटर पर बिग

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 5 Jan 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on

बिंदकी, संवाददाता। कोहरे के बीच शातिर ने सब्जी की दुकान से 50 किलो हरी मटर पार कर दी। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने पास लगे सीसीटीवी को खंगालते हुए शातिर को चोरी कर बेची की गई मटर की रकम व अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है।

कजियाना अमीन तहसील गेट के सामने सब्जी की दुकान लगाता है। शनिवार सुबह दुकान पहुंचा तो 50 किलो हरी मटर की बोरी गायब थी, जो करीब ढाई हजार रुपये की थी। जांच को पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी को खंगाला।

जिसमें एक युवक मटर की बोरी लेकर जाते दिखाई पड़ा। पुलिस ने चोरी की पहचान करते हुए देर रात बकेवर जहानाबाद मार्ग अमौली मोड़ के पास से नगर के ही जहानपुर मोहल्ला निवासी विकास रैदास को दबोचा। कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें