सीएमओ कार्यालय में पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
गांव हो या शहर हर जगह अब कोरोना वायरस पहुंच चुका है। मामले में गर्माहट तो शनिवार को तब देखी गई जब सीएमओ कार्यालय से अटैच एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। स्वास्थ्य कर्मी के रिपोर्ट आने के...
गांव हो या शहर हर जगह अब कोरोना वायरस पहुंच चुका है। मामले में गर्माहट तो शनिवार को तब देखी गई जब सीएमओ कार्यालय से अटैच एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। स्वास्थ्य कर्मी के रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई। आगे की रणनीति बनाने में अधिकारी देर शाम तक जुटे रहे।
जिले में कोरोना अपने पैर रोज का रोज पसारता जा रहा है। कोरोना वायरस के पैर अब स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पाजिटिव आने से अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बता दें कि कर्मचारी शहर के दक्षिणी गौतम नगर में रहता है। वह बीएसडब्ल्यू के पद पर कार्यरत है। यह कर्मी सीएमओ कार्यालय से अटैच है। यहां के कर्मचारियों की मानें तो यह कर्मचारी रोजाना कार्यालय आता है और रोज के काम भी निपटाता है। ऐसे में संक्रमण कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में भी फैल सकता है। जिम्मेदारों की मानें तो कार्यालय का काम अब कार्यालय के सेनेटाइजेशन के बाद ही होगा। रविवार को पूरे कार्यालय को सेनेटाइज किया जाएगा। वहीं सभी कर्मचारियों का सैम्पल भी लिया जाएगा। हालांकि शुक्रवार को कई कर्मचारियों की सैम्पलिंग हो चुकी है।
अभी तक कोरोना जांच के आंकड़े
4643 लोगों के सैम्पल लिए गए
4005 रिपार्ट प्राप्त हुईं
132 लोग कोरोना पाजीटिव पाए गए
31 लोग में अभी भी कोरोना एक्टिव
101 लोग ठीक होकर घर लौटे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।