Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsSpeeding DCM Crashes into Electric Pole After Breaking Municipal Bridge in Bindki

डीसीएम की टक्कर से चबूतरा, बिजली पोल क्षतिग्रस्त

Fatehpur News - बिंदकी में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने ललौली चौराहा से मुड़ते समय अनियंत्रित होकर नगर पालिका की पुलिया तोड़ दी और 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन में जा भिड़ी। पुलिस ने गाड़ी को मौके पर पकड़ लिया, लेकिन बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 16 Dec 2024 11:37 PM
share Share
Follow Us on

बिंदकी, संवाददाता। देर रात तेज रफ्तार डीसीएम ललौली चौराहा से चौडगरा की ओर मुड़ा तो अनियंत्रित होकर नगर पालिका की पुलिया तोड़ते हुए विद्युत पोल में भिड़ गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया है। हालांकि बिजली विभाग व पालिका प्रशासन द्वारा अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है।

रविवार की आधी रात को एक खाली डीसीएम खजुहा से होते हुए बिंदकी के ललौली चौराहा पहुंचा। जैसे ही डीसीएम चौडगरा की ओर तेजी से मुड़ा तो अनियंत्रित होकर नगर पालिका की पुलिया तोड़ते हुए 11 हजार की विद्युत लाइन में जा भिड़ा। हादसा होते ही मौके पर मौजूद पुलिस ने डीसीएम को पकड़ लिया और कोतवाली में खड़ा करा दिया। वहीं पुलिया के उपर जूते चप्पल सिलाई करने वाले दुकानदार सोमवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो अस्त व्यस्त पड़ा सामान देख अवाक रह गए। आधा सामान खुले नाले में जा गिरा था। दुकान चौपट देख दुकानदार की महिला, बच्चे भी पहुंचे और सामान समेटने में लगे रहे। एसडीओं सुदामा प्रसाद ने बताया कि जेई मोहित सोनी द्वारा ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी कराकर विद्युत पोल को दुरूस्त कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें