तीन किलो बारूद से धुआं धुआं होगा रावण
Fatehpur News - बिंदकी में दशहरा महोत्सव इस बार भव्य रूप में मनाया जाएगा। रावण के पुतले को रंग-बिरंगी लाइटों और आतिशबाजी के साथ सजाया जाएगा। रावण का दहन श्रीराम के बाण से होगा, जिसमें पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था होगी।...
बिन्दकी, संवाददाता। करीब आठ दशक से हो रहे दशहरा महोत्सव इस बार कई मायनों में भव्य व आकर्षक होगा। दहन से पहले दशानन का पुतला कानपुर के परेड की भांति रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाएंगा। करीब रावण के पुतले में करीब तीन किलो बारुद से बने पटाखा,अनार समेत आतिबाजी की सामग्री से सुजज्जित किया जाएगा। दशमी को श्रीराम के बाण और डीएम के रिमोट दबाते हुए रावण धुंआ धुंआ होगा। पुतले के बन कर तैयार होने के बाद उसकी सुरक्षा में पुलिस तैनात की जाएगी।
ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव की नींव बिंदकी के स्मृतिशेष पं. रामेश्वर तिवारी ने पेपरों की रद्दी बिक्री कर लालटेन से लैंप तक पहुंचाया और फिर कमेटी गठन उपरांत पीढ़ी दर पीढ़ी मेला की भव्यता ने दोआबा की पहचान बढ़ा दी। महोत्सव में महानगर कानपुर के परेड की भांति दशानन को पटाखा ही नहीं बल्कि लाइटिंग से सुसज्जित किया जा रहा है। जिसके भीतर करीब सौ बल्ब, डेढ़ सौ जगजगाती रंगीन झालरे, 70 एलईडी, प्रत्येक सिरों के मुकुट व दशानन का मुख्य मुकुट भी जगमगाएगा। दशानन की इस साज सज्जा में दस बंडल तार सहित करीब 40 हजार खर्चे होंगे। वहीं आतिशबाजी के साथ रावण के दहन किए जाने की तैयारी है। करीब एक लाख कीमत के पटाखे समेत आतिशबाजी की सामग्री पैर से सिर तक पुतले में लगाया जाएगा। श्रीराम रावण युद्ध के दौरान प्रभु के अंतिम बाण चलाते ही व मेला के मुख्य अतिथि डीएम द्वारा रिमोट का बटन दबाते ही कुछ ही सेकेंड बाद दशानन स्वाहा होगा।
दो दिन पूर्व ही खड़ा हो जाएगा रावण
इस वर्ष रंग बिरंगी विद्युत झालरों से सुसज्जित दशानन की झलक पाने के लिए नगरवासी बेकरार है और यहीं कारण है कि मेला कमेटी द्वारा रावण को दो दिन पूर्व ही खड़ा किए जाने का निर्णय लिया है। जिसकी सुरक्षा पुलिस बल पर होगी।
सफल महोत्सव हो प्रभु, विनय करें परिहार
पवन तनय बल पवन समाना की भांति मेरी युवा सोच को परिपक्वता आ गई है। बिंदकी का दशहरा महोत्सव ही सबसे बड़ा राम काज है और इस काज को करने में सक्षम, समर्थ और सफल सिद्ध करने का प्रयास रहेगा। यह मेरे लिए श्रीराम का सेवक व वीर बजरंग बली का भक्त सिद्ध करने का सुअवसर है।
शिवम उर्फ प्रमोद सिंह परिहार, मेला कमेटी अध्यक्ष
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।