Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsSP Takes Action 12 Police Personnel Suspended for Misconduct in Fatehpur

चार दरोगा सहित 12 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

Fatehpur News - -नाई को चौकी में बिठाने पर चौकी इंचार्ज पर कार्रवाईचार दरोगा सहित 12 पुलिस कर्मी लाइन हाजिरचार दरोगा सहित 12 पुलिस कर्मी लाइन हाजिरचार दरोगा सहित 12 प

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 5 May 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
चार दरोगा सहित 12 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

फतेहपुर। इन दिनों पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है। लापरवाह पुलिस कर्मियों पर एसपी का चाबुक चल रहा है। शनिवार देर रात चार दरोगा सहित 12 पुलिस कर्मियों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। सिपाहियों में अधिकतर वही हैं जो थानों के कथित कारखास थे। वसूली की शिकायतें लगातार कप्तान तक पहुंच रही थी। जिसके बाद एसपी का चाबुक चला। बताया जा रहा है कि एसपी की कार्रवाई के बाद कई सिपाहियों ने खुद को थाने की कारखासी व्यवस्था से अलग कर लिया है। जारी हुई सूची के अनुसार ललौली थाने में तैनात एसएसआई संतोष कुमार मिश्रा और एसआई सनद कुमार तिवारी को, श्याम बहादुर सिंह को थरियांव से पुलिस लाइन भेजा गया है।

महिचा मंदिर चौकी प्रभारी संजय यादव को एक नाई को जबरन चौकी में बंद करने के कारण लाइन हाजिर किया गया है। इसके अतिरिक्त कांस्टेबल राजेंद्र सिंह को खखरेरू थाना से, दिनेश चंद्र और राम कुमार को ललौली थाना से, विपुल यादव को हुसैनगंज से, चंद्रवीर को सदर कोतवाली से पुलिस लाइन भेजा गया है। किशनपुर थाना की पीआरवी वैन में तैनात पवन कुमार, दीपू कुमार और विकास कुमार को भी लाइन हाजिर किया गया है। बताया जा रहा है कि पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी बीते दिन रारी मोड के पास बबूल की लकड़ी लदे एक ट्रैक्टर चालक से पैसा लेने का आरोप लगा था। जिसकी जांच सीओ ने की थी। सीओ की जांच के बाद उक्त पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया। एसपी पीआरओ ने बताया कि जनहित में पुलिस कर्मियों के लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें