बिंदकी फतेहपुर मार्ग रहा जाम, चौराहा भी प्रभावित
Fatehpur News - बिंदकी फतेहपुर मार्ग पर नवीन गल्ला मंडी के पास धान लादे वाहनों के जमावड़े से भीषण जाम लग गया। जाम की स्थिति से चार पहिया वाहन तो दूर, दो पहिया वाहन भी निकलने में कठिनाई का सामना कर रहे थे। पुलिस के...
बिंदकी, संवाददाता। नवीन गल्ला मंडी के आसपास संचालित धर्मकांटा के बाहर व सड़कों पर धान लादे दर्जनों गाड़ियों के जमावड़ा से बिंदकी फतेहपुर मार्ग पूरी तरह बाधित रहा। भीषण जाम से प्रमुख चौराहा भी प्रभावित रहा। चार पहिया वाहन तो दूर दो पहिया निकालने में लोग जददोजहद करते रहे। पुलिस बल के लाख प्रयासों के बावजूद शाम तक जाम की स्थिति बनी रही।
बिंदकी फतेहपुर मार्ग कुंवरपुर रोड नवीन गल्ला मंडी के प्रमुख गेट के बाहर संचालित कई धर्मकांटा में एकत्र धान लदी गाड़िया व सड़कों पर ही सौदेबाजी करते बिचौलियों से धान लदे आधा सैकड़ा वाहनों की लंबी कतार के बीच दोपहर से जाम लग गया। करीब दो घंटे वाहनों के रेंगने के बाद स्कूलों के अवकाश पर स्कूली रिक्शा, वैन, बस के अलावा पैदल छात्र छात्राएं तो एंबूलेंस में मरीजों के तीमारदार सिर पर हाथ रखने को विवश हो गए। कुंवरपुर मार्ग में लगे जाम का सीधा असर ललौली चौराहा में दिखा। आड़े तिरछे वाहनों, टैंपो अडडा में खड़े वाहनों तथा दुकानों के बाहर फैला अतिक्रमण से जाम की स्थिति देर शाम तक बनी रही। इस दौरान पैदल सवार लोग धक्का मुक्की कर निकलते नजर आए तो कई वाहनों में ठोकरे लगने पर कहासुनी का मंजर भी दिखा। हालांकि पुलिस चौराहा से लेकर गल्ला मंडी तक गाड़ियों को कतारों में लगाने में जुटी रही लेकिन देर शाम तक जाम की स्थितियां बनीं रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।