Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsSevere Cold Wave Continues in Fatehpur Schools Closed Due to Weather

गलन भरी सर्दी और कोहरे के बीच आमजन के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल

Fatehpur News - -दिन में भी कांपते रहे लोग, नहीं हुए धूप के दर्शन, अलाव ही सहारा -दिन में भी कांपते रहे लोग, नहीं हुए धूप के दर्शन, अलाव ही सहारा

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 6 Jan 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर, संवाददाता। जिले में सोमवार को भी गलन भरी हवाओं एवं कोहरे का सितम जारी रहा। अभी कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिल रही है। आमजन के साथ साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हो रहे हैं। बर्फीली हवाओं के कारण दिन में भी लोग कांपते रहे। कोहरे के कारण वाहनों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ा। लगातार दूसरे दिन भी धूप के दर्शन नहीं हुए। जिससे लोग खासे परेशान रहे। शाम पहर सर्दी का और प्रकोप बढ़ा तो लोग आग का सहारा लेकर सर्दी से बचने का प्रयास करते रहे। सोमवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा। पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी से यहां गलन बरकरार है।

पिछले करीब दस दिनों से कड़ाके की सर्दी परेशान कर रही है। धूप या तो ³नहीं निकलती या फिर एक-दो घंटे के लिए ही निकलती है। धूप में सर्दी से बचाने की क्षमता नहीं है। इसके चलते लोग खासे परेशान है। वहीं शाम होते ही फिर सर्दीली हवाएं तेज हो जाती हैं। इन दिनों सर्दी से सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त है। हालत यह है कि दिन में भी लोगों को अलावके आगे बैठना पड़ता है। रविवार की तरह सोमवार को भी घना कोहरा छाया रहा। पूरे दिन सूर्यदेव ने दर्शन ही नहीं दिए और ठंडी हवाएं चलती रहीं। सर्दी के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर भी सन्नाटा छाया रहा।

बकेवर। देवमई ब्लाक के भैरमपुर मजरे कृपालपुर में सिंचाई करने के दौरान किसान की हालत बिगड़ गई। परिजन अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में उसकी मौत हो गई। भैरमपुर निवासी 50 वर्षीय शिव कुमार निषाद रविवार देर शाम खेतों में सिंचाई करने गया था। वहां सर्दी लगने से उसकी हालत बिगड़ गई। पत्नी रामवती ने सर्दी लगने से मौत की बात बताई है।

कड़ाके की सर्दी को देखते हुए एक से कक्षा आठ तक के विद्यालयों को बंद किया गया है। डीआईओएस राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शीतलहर के चलते माध्यमिक शिक्षा विभाग के यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला ने विद्यालय के समय में परिवर्तन किए जाने की मांग की है। कहा कि शीतलहर एवं बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत आठ तक की कक्षाएं स्थगित एवं इंटर तक माध्यमिक विद्यालयों का समय 10:00 बजे से 2:00 बजे तक किए जाने के लिए डीएम से मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।

मौसम वैज्ञानिक डा. वसीम खान ने बताया कि बताया कि सप्ताह भर मौसम इसी प्रकार रहने की संभावनाएं हैं। अभी सूरज निकलने की सम्भावनाएं नहीं हैं, साथ ही कोहरे के साथ बदली छाए रहने का अनुमान है। आने वाले समय में शीतलहर जारी रहने के साथ ही सर्दी में इजाफा होगा तथा तापमान चार से पांच डिग्री तक जाने की संभावनाएं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें