Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsSeed Production and Awareness Day Held at Agricultural Science Center in Fatehpur

खेतो की खराब सेहत चुनौती, हरी खाद का उपयोग करें

Fatehpur News - फतेहपुर में कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव में बीज उत्पादन एवं बीज दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा. सी एल मौर्य के नेतृत्व में किसानों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। उपकृषि निदेशक ने योजनाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 28 Feb 2025 09:08 AM
share Share
Follow Us on
खेतो की खराब सेहत चुनौती, हरी खाद का उपयोग करें

फतेहपुर, संवाददाता। कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव में बीज विज्ञान विभाग और चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्विद्यालय कानपुर द्वारा बीज उत्पादन एवं बीज दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया । बीज विज्ञान विभाग के विभागाध्य डा.सी एल मौर्य 40 कृषि छात्रों के साथ माडल गांव मुसईपुर में किसानों के साथ बीज जागरूकता रैली निकाली गई। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रांगण में बीज उत्पादन प्रशिक्षण संगोष्ठी में उपकृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार ने किसानो को योजनाओं की जानकारी दी। डा.सी एल मौर्य ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर जानकारी देते हुए गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन पर जानकारी दी। डा.महक सिंह ने तिलहन बीज उत्पादन पर जानकारी दी । डा. विजय यादव निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र ने दलहन, खाद्यान्न बीज उत्पादन पर फसलवार विस्तार से जानकारी दी। डा. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती भूमि का खराब स्वास्थ्य है सर्व प्रथम भूमि के स्वास्थ्य पर कार्य करने की आवश्यकता है, जिसके लिए ढेचा की हरी खाद की पलटाई कर बीज उत्पादन करें, तब ही गुणवत्ता पूर्ण बीज उत्पादन होगा ।

डा.संजय कुमार वैज्ञानिक उद्यान ने सब्जी बीज उत्पादन पर जानकारी दी। तकनीकी सत्र के उपरांत अधिष्ठाता कृषि संकाय डा.सी एल मौर्य , के वी के वैज्ञानिक एवम कृषि छात्र केंद्र पर लगे क्रॉप कैफेटेरिया बीज उत्पादन प्रक्षेत्र पर भ्रमण किया। उन्होंने प्रक्षेत्र के प्रयासों एवं स्थापित यूनिट की प्रशंसा किया।

कार्यक्रम का संचालन डा. जितेंद्र सिंह और अध्यक्षता प्रगतिशील किसान बजरंग सिंह ने किया। यहां किसान रनों देवी को सम्मानित किया गया। साथ ही पांच कृषि प्रदर्शनी को सम्मानित किया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें