नीट परीक्षा में चयनित होने पर पुरातन छात्र का सम्मान
खागा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर के पुरातन छात्र यश कुमार का मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में चयन हुआ है। यश ने 12507वीं रैंक प्राप्त की। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर...
खागा, संवाददाता नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर के पुरातन छात्र का मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में चयन होने पर स्कूल प्रबंधन ने चयनित छात्र को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
छात्र यश कुमार पुत्र रामचन्द्र केशरवानी का चयन मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में चयन हुआ। विद्यालय के मेधावी छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली नीट परीक्षा में 12507वीं रैंक के साथ एमबीबीएस में चयन हुआ। विद्यालय के प्रबंधक सुरेश चन्द्र गुप्त ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति देकर सम्मानित किया। प्रबंधक ने कहा कि मेधावी छात्र ने अपने माता-पिता के साथ स्कूल का नाम रोशन किया है इस अवसर पर पुरातन छात्र अनूप गुप्ता, अतुल साहू, संजय गुप्ता समेत अनिल श्रीवास्तव, शनि सिंह, गौरव सिंह समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।