सम्भलपुर स्पेशल का संचालन शुरू
फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद पंजाब व जम्मू जाने वाले यात्रियों को अब यात्रा करने में...
फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद
पंजाब व जम्मू जाने वाले यात्रियों को अब यात्रा करने में राहत मिलेगी। मंडलीय अधिकारियों ने सम्भलपुर से जम्मूतवी तक के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करा दिया है। जो स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेकर जाएगी। हालांकि इसका संचालन अभी सप्ताह में चार दिनों के लिए कराया जा रहा है।
यात्रियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने सम्भलपुर से जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद इसका संचालन शुरू करा दिया गया है, अब तक पंजाब के लुधियाना, अमृतसर आदि स्थानों सहित जम्मू जाने के लिए महज उधमपुर-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का संचालन कराया जा रहा था। जिसका टिकट आम ट्रेनों की अपेक्षा महंगा था, इस ट्रेन में यात्रा करने वालों को तत्काल का किराया अदा करना पड़ रहा था। यात्रियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए मुरी एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंडी मिलने के बाद यात्रियों की परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी। बताते है कि अब तक यात्रियों को टिकट आरक्षित कराने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही थी। एकमात्र ट्रेन होने के कारण कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहे थे, लेकिन मुरी एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने के बाद से यात्रियों की राह आसान हो गई है। सीआरएस योगेंद्र राय ने बताया कि अन्य ट्रेनों की भांति ही इसमें जनरल व वेटिंग के टिकट मान्य नहीं होंगे। बताया कि इस ट्रेन का अप में मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार तथा डाउन में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को संचालन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।