फतेहपुर में सवारी भरने जा रही रोडवेज बस में अचानक लगी आग, धू-धू कर जली
Fatehpur News - फतेहपुर में शनिवार सुबह एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और गनीमत रही कि बस में कोई सवारी नहीं थी। दमकल ने आग बुझाई, लेकिन बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना रोशनपुर मोड़ के...
फतेहपुर। सवारी भरने जा रही रोडवेज बस में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस में आग की लपटें उठने लगीं। चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। गनीमत रही बस में एक भी सवारी नहीं थी, दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। खखरेरू थाना के कोट गांव से हर सुबह सवा छह बजे एक रोडवेज बस कानपुर के लिए सवारी लेकर जाती है और शाम को कानपुर की तरफ से सवारी लेकर आती है और फिर कोट गांव के पास दरियापुर पुल के पास बस रात भर रुकी रहती है। शनिवार सुबह चालक पहाड़ी लाल बस लेकर कोट गांव में अड्डे पर सवारी भरने जा रहा था। इसी दौरान रोशनपुर मोड़ के पास अचानक बस बंद हो गई। चालक ने दो तीन बार स्टार्ट करने की कोशिश की। इसी दौरान इंजन में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। चालक बस से कूद कर भागा। चंद सेकेंड में आग की लपटें पूरी बस से उठने लगी। सूचना पर दमकल की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई, तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। सीएफओ उमेश गौतम ने बताया कि रोडवेज बस में आग लगने की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।