रियाज कालोनी का फुंका ट्रांसफार्मर,गर्मी से उबले लोग, प्रदर्शन
Fatehpur News - ट्रांसफार्मर जल जाने से तीन दिनों से बिजली की समस्या से आजिज रियाज कालोनी के लोगों का बिजली विभाग के प्रति गुस्सा आखिर फूट ही पड़ा। रविवार को कालोनी के लोगों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते...
ट्रांसफार्मर जल जाने से तीन दिनों से बिजली की समस्या से आजिज रियाज कालोनी के लोगों का बिजली विभाग के प्रति गुस्सा आखिर फूट ही पड़ा। रविवार को कालोनी के लोगों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग की। मोहल्लेवासियों का आरोप था कि बिजली न आने के चलते तीन दिनों से उमस भरी गर्मी से मोहल्ले के बच्चे डायरिया की चपेट में आने लगे है।
हरिहरगंज उपकेंद्र से पोषित गढ़ीवा स्थित रियाज कालोनी का में रखा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर तीन दिन पूर्व जल गया था। जिसके बाद पानी की समस्या के साथ उमस भरी गर्मी के चलते कई बार मोहल्ले वासियों ने उपकेंद्र पहुंचकर इसको बदलवाए जाने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई न होने के बाद रविवार को बड़ी संख्या में लोग डीएम आवास पहुंचे जहां बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने के साथ ही डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें बताया गया कि लोड के अनुसार क्षमता के कम का ट्रांसफार्मर लगा होने के साथ ही जर्जर तारों के आए दिन टूट कर गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। इसके साथ ही टूटकर गिरे तारों से कई मवेशियों की मौत हो चुकी है तथा कई लोगों को करंट भी लग चुका है। इसके साथ ही उमस भरी गर्मी के कारण मोहल्ले के बच्चे भी डायरिया से पीड़ित रहते है। मांग करते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर अधिक क्षमता वाला लगवाए जाने के साथ आपूर्ति बहाल कराई जाए। मोहल्ले के आशीष श्रीवास्तव, केके दुबे, अखिलेश शुक्ला, संदीप मिश्रा ने बताया कि इस बावत कई बार उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। प्रदर्शन करने वालों में राजन तिवारी, अंकित, अभिषेक, संजय, पंकज, प्रकाश, सुनील, श्यामू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।