सर्द रातों में चोरों ने छुड़ाया खाकी का पसीना, ताबड़तोड़ वारदातें
Fatehpur News - फतेहपुर में ठंड के मौसम में चोरों ने आतंक मचा रखा है। पिछले 15 दिनों में 20 से अधिक चोरियों की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहा है और लोग भयभीत हैं। चोर रात के समय घरों और दुकानों में...
फतेहपुर,संवाददाता। दोआबा में कड़ाके की सर्दी में जहां एक ओर लोग कांप रहे हैं वहीं शातिर चोरों ने खाकी के पसीने छुड़ा दिए हैं। सर्द रातों का फायदा उठा शातिर घर, दुकानों के ताले तोड़ जेवर नगदी पार कर रहे हैं। पुलिस गश्त पर सवाल है और लोग दहशत में हैं। करीब हर दिन चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं। 15 दिनों में 20 से ज्यादा स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
शहर से लेकर कस्बों और गांव तक चोरों ने धमाचौकड़ी मचा रखी है। शनिवार रात जिले में पांच स्थानों पर चोरी की घटनाएं हुई। शहर में पीरनपुर अधिवक्ता के सूने घर का ताला तोड़कर शातिरों नगदी जेवर सहित करीब 10 लाख का माल कर दिया। वहीं बिंदकी में बैंक में स्ट्रांग रूम तक चोर पहुंच गए। पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंच जांच पड़ताल करती है। सीसीटीवी फुटेज में चोर कैद होते लेकिन पुलिस शातिरों की पहचान नहीं कर पा रही है। जिसके कारण खुलासे नहीं हो रहे हैं।
शातिर सर्दी का पूरा फायदा उठा रहे हैं। जब लोग गहरी नींद में होते हैं, तभी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पीरनपुर में अधिवक्ता के घर हुई चोरी में गली में गले सीसीटीवी में रात डेढ़ के करीब शातिर कैद हुए हैं। इसी तरह बिंदकी, बकेवर क्षेत्र में भी रात एक बजे के बाद ही घटनाएं हुई।
बकेवर थाना इलाके में बीते दिनों आधा दर्जन से अधिक स्थानों में चोरी व लूट की वारदातें हुईं। पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एसपी ने थानेदार सहित तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद भी चोरों की धर पकड़ नहीं हो सकी है।
चोरी की रोकथाम के लिए लोगों को खुद ही पहल करनी होगी। इसलिए कॉलोनी से लेकर मोहल्ले तक में लोग खुद ही पहरेदारी करें। इसके अलावा मकान बंद करके जाने के पूर्व पास-पड़ोस या किसी रिश्तेदार को इसकी निगरानी की जिम्मेदारी जरूर सौंप दें। इससे बंद मकान में चोरी की वारदातों को रोकने में मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।