Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरRevitalization of Hardon CHC Modern Facilities and Equipment Installed Ahead of Kumbh Mela

कुम्भ कर रहा सीएचसी की ‘क्रानिक बीमारियों का इलाज!

हरदों सीएचसी में बुनियादी सुविधाओं का कायाकल्प हो रहा है। अस्पताल में नए अत्याधुनिक मशीनों की स्थापना की जा रही है ताकि कुम्भ मेले के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। डॉक्टरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 24 Nov 2024 11:52 PM
share Share

खागा, संवाददाता। करीब एक दशक से बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हरदों सीएचसी का इन दिनों कायाकल्प हो रहा है। सरकार आगामी कुम्भ मेले को देखते हुए अस्पताल एवं डॉक्टरों के आवासों का सुंदरीकरण करते हुए अत्याधुनिक मशीनें स्थापित करा रही है। बीते शुक्रवार को लिवर, किडनी, थायराइड व हृदय सम्बन्धी जांच करने वाली अत्याधुनिक मशीन इंस्टाल की गई। हरदों में बीते कई सालों से डॉक्टरों के आवास बदहाल थे। हालात यह थे कि डॉक्टर बाहर किराए के कमरों में रहते थे तथा कुछ डॉक्टर बदहाली के बावजूद जान जोखिम में डालकर व सुविधाओं के अभाव में दिन काटते थे। अब डॉक्टरों के आवासों की मरम्मत की जा रही है। छतों पर नया प्लास्टर, टाइलीकरण, सोक पिट के नवनिर्माण व मरम्मत के साथ शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए वाटर टैंक लगाए गए हैं। ओपीडी के बाहर जलभराव से निजात पाने के लिए फर्श का स्तर ऊपर किया गया व गेट लगाया गया। रंगाई पुताई का कार्य भी प्रगति पर है। इसके अलावा चहारदीवारी की मरम्मत करते हुए कंटीले तार लगा दिए गए हैं।

डिजिटल एक्सरे मशीन नहीं हुई इंस्टाल

बिडंबना यह है कि सीएचसी में एक डिजिटल एक्सरे मशीन कई माह पूर्व आ चुकी है लेकिन तकनीकी समस्याओं व ऑनलाइन इनपुट भरने में असमर्थता के कारण अब तक मरीजों के काम नहीं आ सकी है। अस्पताल अधीक्षक ने इसे लेकर कई बार पत्राचार भी किया है। इसके अलावा एक और डिजिटल एक्सरे मशीन जल्द ही अस्पताल आएगी।

किडनी, लीवर व हार्ट सम्बन्धी होंगी जांचें

शुक्रवार को सीएचसी में स्थापित की गई ब्लड टेस्ट की अत्याधुनिक मशीन से सीबीसी, लिवर व किडनी फंक्शन टेस्ट, एचबीएवनसी(पिछले तीन माह औसत ब्लड ग्लूकोज), फास्टिंग शुगर, रैंडम ब्लड शुगर, थायराइड व अन्य महत्वपूर्ण जांचें हो सकेंगी। मरीज अब तक इसके लिए हजारों रुपये खर्च करते थे। इस मशीन को कार्यदायी संस्था के कर्मचारी संचालित करेंगे।

एडी हेल्थ कर रहे मानीटरिंग

सीएचसी हरदों में सुदृढ़ीकरण व सुंदरीकरण के कार्य की मानीटरिंग प्रयागराज के अपर निदेशक स्वास्थ्य कर रहे हैं। वह प्रतिदिन के काम की फोटोज मंगा रहे हैं ताकि गुणवत्तापूर्ण एवं समय से कार्य हो सके। कार्य समाप्त होने की डेडलाइन 30 नवंबर है।

कोट...

कुम्भ मेले को देखते हुए सीएचसी का सुदृढ़ीकरण व सुंदरीकरण कराया जा रहा है। डॉक्टरों के आवास व अत्याधुनिक मशीनों को इंस्टाल किया जा रहा है। अब मरीजों व डॉक्टरों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

डॉ. मनीष शुक्ल, अधीक्षक सीएचसी हरदों

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें