Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरRevamped Historical Dussehra Festival in Bindki A Celebration of Truth Over Falsehood

बजरंग बली का तीन दिन होगा श्रंगार, बदले जाएंगे पुष्प

बिन्दकी में ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस वर्ष कई बदलाव किए गए हैं, जिससे मेला की रौनक बढ़ गई है। किसानों के लिए विशेष मेला, मुफ्त बीज वितरण, सजावट और स्वास्थ्य कैंप का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 10 Oct 2024 06:46 PM
share Share

बिन्दकी, संवाददाता। ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और पूर्व की भांति इस वर्ष तमाम बदलाव किए गए है। इन्हीं बदलावों के कारण मेला की रौनक दोगुनी हो गई है। जहां पर किसान से लेकर शहरी लुत्फ उठाएंगे और असत्य पर सत्य की विजय का गुणगान भी गाएंगे।

बिंदकी के ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव हेतु मेला मैदान में बजरंग बली का दरबार श्रीराममंदिर रूपी सजकर तैयार है। जहां पर भगवान श्रीहनुमान का दरबार सजाने वाले अंकित उर्फ माण्डव्य विश्वकर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन पुष्प बदले जाएंगे और तीन दिन अलग अलग श्रंगार किया जाएगा। वहीं इस वर्ष क्षेत्रीय विधायक जयकुमार जैकी के प्रयास से किसान मेला आयोजित होगा। जिसमें ग्रामीणांचल से आने वाले किसानों को निशुल्क बीज वितरण होगा। इसके अलावा लाइटों से जगमगाता दशानन, मेला प्रांगण की साज सज्जा, वीआईपी पार्किंग व्यवस्था, मुगल कालीन परंपरा मीना बाजार के बजाय सीता बाजार का शुभारंभ, सीता बाजार में महिलाओं हेतु सीता द्वार का निर्माण, मेला महोत्सव में प्रवेश हेतु दोगुना प्रमुख द्वार, सीएचसी की टीम द्वारा मेडिकल कैंप, फ्री हेल्थ चेकअप, सजावट का दायरा बढ़ा, अयोध्या की भांति श्रीराममंदिर का निर्माण आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है। मेला कमेटी अध्यक्ष शिवम उर्फ प्रमोद सिंह परिहार ने कहा कि ऐतिहासिक महोत्सव को बड़ा रूप देने का काम किया गया है और निरंतर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें