Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsResidents Suffer from Stagnant Drain Water and Rising Illnesses in Bindki

नाली के पानी से बजबजा रही गलियों से फैली आफत

Fatehpur News - बिन्दकी में मोहल्ला की गली नाली पिछले दो महीने से बदबूदार पानी से भरी हुई है। इससे बाशिंदों में बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। नगर पालिका से कई शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 5 Nov 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on

बिन्दकी, संवाददाता। सड़क के प्रमुख नालों से जुड़े मोहल्ला की गली नाली के बदबूदार पानी से पिछले दो माह से बजबजा रही है। बाशिंदों के घरों में बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है, लोगों ने नगर पालिका से कई शिकायते की लेकिन आज तक जिम्मेदारों ने समस्या की ओर रूख नहीं किया। कारणवश लोगो में नाराजगी का माहौल व्याप्त है।

मुगल रोड स्थित बड़ा कुआं मोहल्ला के पास कजियाना मोहल्ला को जाने वाला रास्ता की प्रमुख नाली सड़क के बड़े नाले से जुड़ी होने के बावजूद पिछले दो माह से बजबजा रही है। नाली के बदबूदार पानी से गली लबालब पड़ी है, चहुंओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बीमारी फैलाने वाले मच्छर, जीव जंतु पनप रहे है। जिससे घर घर में लोग बीमार पड़े है। गंभीर समस्या को देखते हुए लोगो ने वार्ड के सभासद से लेकर नगर पालिका तक शिकायत किया लेकिन आज तक ना तो नाले नालियों की साफ सफाई कराई गई और ना ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फॉगिंग कराई गई। समस्या का समाधान ना होने पर अब लोगो ने हालातों के साथ जीना शुरू कर दिया है। इसी कारण से लोगो में नाराजगी का माहौल व्याप्त है। नगर पालिका ईओं चंद्रकृष्ण पांडेय ने बताया कि समस्या को संज्ञान में लिया गया है। जल्द ही पालिका की टीम द्वारा नालियों की सफाई कराकर दुरूस्त किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें