चौक बाजार में तीन स्थानों पर बनेंगे शौचालय
फतेहपुर के चौक बाजार में दो दशक बाद व्यापारियों और खरीददारों को राहत मिलने की उम्मींद है। नगर पालिका ने तीन स्थानों पर शौंचालय निर्माण की योजना बनाई है। यहां प्रतिदिन करीब दस हजार लोगों का आवागमन होता...
फतेहपुर, संवाददाता करीब दो दशक बाद चौक के व्यापारियों के साथ ही यहां आने वाले खरीददारों को राहत मिलने की उम्मींदे जागने लगी है। नगर पालिका द्वारा तीन अलग स्थानों पर शौंचालय बनवाए जाने का तानाबाना बुनना शुरू कर दिया है। जिसके लिए स्थान को भी चिंहित कर लिया गया है। जिसका निर्माण होने के बाद लोगो को पेट दाबने के साथ ही दीवार का सहारा लेने से निजात मिल सकेगी।
चौक बाजार में लंबे अर्से से शौंचालय की व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते कई बार विभिन्न व्यापारी संगठनों के साथ ही स्थानीय व्यापारियों ने आवाज बुलंद करते हुए परेशानियों के द्रष्टिगत शौंचालय बनवाए जाने की मांग अफसरों संग जनप्रतिनिधियों से की। व्यापारियों की मांगो पर हर बार महज कोरा आश्वासन दिया जाता रहा है। बताते हैं कि पूर्व में हजारीलाल फाटक के सामने यूरिनल बनवाए जाने को लेकर सर्वे किया गया था। लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया। जिसके बाद से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। हाल ही में नगर पालिका द्वारा लोगो को होने वाली परेशानियों के द्रष्टिगत सर्वे करते हुए तीन स्थान चिंहित किए गए। जहां शौंचालय बनवाए जाने की कवायद शुरू की गई है।
दस हजार लोगों का होता आवागमन
चौक सहित लाला बाजार, चूड़ी गली, चौगलिया में प्रतिदिन करीब दस हजार लोगो का आवागमन होता है। चौक के व्यापारी अमर रस्तोगी ने बताया कि यहां पर प्रतिदिन करीब सात से आठ हजार खरीददार व अन्य लोग आवागमन करते हैं। साथ ही दुकानदारों सहित वहां पर काम करने वालों की संख्या भी दो हजार से अधिक है। जिन्हे यूरिनल की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बताया कि आवासीय परिसर वालों को छोड़कर अन्य को समस्याएं उठानी पड़ती हैं।
यहां पर शौचालय बनाने की प्लानिंग
ईओ नगर पालिका रविंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही चौक, लालाबाजार, चौगलिया आदि का आवागमन करने वालों के साथ ही व्यापारियों को राहत दिलाने के उद्देश्य से तीन स्थानों पर शौंचालय बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। जिसमें से एक सरांय रोड के पास, दूसरा लाला बाजार में खाली पड़े स्थान का अतिक्रमण हटवाकर शौंचालय बनवाया जाएगा। जबकि पीलू तले में वर्तमान में पड़ने वाले कूड़दान को हटाकर शौंचालय बनवाए जाने की प्लानिंग पर विचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।