बबलू को उर्फ लगा कर बना दिया राजू, दिखा दी मुठभेड़
फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद खजुहा के पास पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगने के...
फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद
खजुहा के पास पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने एसपी दफ्तर में हंगामा किया। उन्होंने पुलिस की कहानी पर सवाल उठाते हुए मामले की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच कराने की मांग की। एसपी को बताया कि पुलिस ने पहले बब्लू के नाम के आगे उर्फ लगा कर उसे राजू बताते हुए बदमाश बना दिया और दो दिन पहले घर से पकड़ कर लाने के बाद मुठभेड दिखा दिया।
बिन्दकी कोतवाली पुलिस सोमवार शाम मुगलमार्ग में नहर पुल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी बिना नंबर के बाइक से निकल रहे दो युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की थी। इसी दौरान पीछे बैठे कंचनपुर निवासी बब्लू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इस पर पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे वह घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक बब्लू को मुठभेड़ के दौरान गोली मारी गई। वहीं कंचनपुर से आरोपित का भाई अनिल करीब आधा सैक़ड़ा ग्रामीणों के साथ मामले की शिकायत लेकर पुलिस कार्यालय पहुंचा। जहां एसपी से फर्जी मुठभेड़ की बात कही। अनिल का कहना है कि सात फरवरी को वह बब्लू के साथ शहद लेकर आ रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उन दोनों को पकड़कर बिन्दकी कोतवाली ले गई। दो दिन बैठाए रखने के बाद बब्लू को ले जाकर उसे गोली मारकर फर्जी मुठभेड़ दिखा दी गई थी। ग्रामीणों ने भी हंगामा करते हुए पुलिस कप्तान से पुलिस की जिला स्तर व एसटीएफ लखनऊ टीम द्वारा जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
शिकायती पत्र ले लिया गया
मामले की शिकायत लेकर घर वाले व ग्रामीण आए थे। उनकी पूरी बात सुनकर उनका शिकायती पत्र ले लिया गया है। पूरे मामले की जांच कराएंगे, जांच के बाद जो रिजल्ट आएगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सतपाल अंतिल, एसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।