Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरRainy Weather and Poor Park Conditions Force Children Indoors on Sundays

मौसम सुहाना पर बच्चों के खेलने का नहीं है ठिकाना

फतेहपुर में बारिश के मौसम और पार्कों की खराब स्थिति के कारण रविवार की छुट्टी पर भी बच्चे घरों में ही रह रहे हैं। पार्कों में गंदगी, कीचड़ और पानी भरने से माता-पिता बच्चों को वहां ले जाने से कतरा रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 26 Aug 2024 11:40 PM
share Share

फतेहपुर,संवाददाता। मौसम सुहाना है लेकिन अफसोस रविवार की छुट्टी में भी शहर के बच्चों को घरों में ही कैद रहना पड़ रहा है। क्योंकि बारिश के मौसम में बच्चों के मनोरंजन और खेलकूद के लिए जो भी कुछ जगहें हैं वहां गंदगी और कीचड़ से बच्चों को परेशानी हो रही है। यही वजह से माता पिता छुट्टी वाले दिन बच्चों को लेकर पार्क नहीं पहुंच रहे हैं।

शहर में डीएम आवास के सामने गांधी पार्क, बिंदकी बस स्टाप के पास हिकमतउल्ला पार्क और पक्का तालाब भिटौरा रोड स्थित अटल पार्क लेकिन इन दिनों तीनों ही स्थानों पर न तो नियमित सफाई हो रही है और न झूलों, फिसलपटटी, ओपन जिम के उपकरणों का मेंटेनेंस। ऐसे में यहां घूमने आने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। पाकों में कचरा डंप हो रहा है वहीं कई जगह कीचड़ है। झूलों के नीचे बारिश का पानी जमा है जिसमें मच्छर पनपे हैं। जिस कारण बच्चों को यहां खेलने में परेशानी हो रही है।

मोबाइल में खोए रहते बच्चे

छुट्टी के दिन तीनों पार्क में शाम को अच्छी खासी भीड़ होती थी। लेकिन बारिश में पार्को की स्थित खराब होने से लोग जाने से कतराने लगे हैं। बच्चे घरों में मोबाइल ही देखते रहते हैं। चित्रांस नगर निवासी राहुल बताते हैं कि बेटे को लेकर छुट्टी के दिन लेकर गांधी पार्क पहुंच जाते थे। लेकिन अब पार्क में जगह जगह पानी भरा होने के कारण बच्चे को लेकर नहीं आते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें