एआरटीओ के बाहर दुकानों में अफसरों की छापेमारी
फतेहपुर में एआरटीओ कार्यालय के बाहर दुकानों पर एसडीएम सदर और सीओ सिटी की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानदार शटर गिराकर भाग गए। अधिकारियों ने एक मोटर ट्रेनिंग स्कूल से दस्तावेज एकत्र किए।...
फतेहपुर, संवाददाता एआरटीओ कार्यालय के बाहर स्थित फोटो कापी आदि की दुकानों पर गुरुवार को एसडीएम सदर प्रदीप कुमार रमन, सीओ सिटी सुशील दुबे की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा अंदर से ही शटर गिरा कर खिसक गए। अफसरों ने एक मोटर ट्रेनिंग स्कूल की सम्बंधित दुकान से दस्तावेज भी एकत्र किए है।
अचानक पहुंचे एसडीएम सदर सहित सीओ सिटी सीधे दुकानों में पहुंची। दुकानदार कुछ समझ पाते तब तक अधिकारियों की टीम अंदर प्रवेश सामान आदि खंगालना शुरू कर दिया।छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों के नाम व पता जानने के साथ ही संचालित दुकानों के लाइसेंसो को भी खंगाला। साथ ही दुकानदारों की डिटेल को भी नोट किया गया। बताते हैं कि छापेमारी में एक मोटर ट्रेनिंग स्कूल की दुकान पर पहुंचे अधिकारियों ने वहां पर मिलने वाले दस्तावेजों को एकत्र किया। जिन्हे अपने साथ लेकर चले गए, वहीं छापेमारी के दौरान दुकानदारों में खासा हडकंप मच गया। छापेमारी का असर दुकानों के साथ ही कार्यालय में भी देखने को मिला जिससे सन्नाटा ही पसरा रहा। वहीं एसडीएम सदर ने बताया कि एआरटीओ दफ्तर के बाहर दुकानों में छापेमारी की गई है, जिसकी रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है। सीओ सिटी सुनील कुमार दुबे ने बताया कि बड़ी संख्या में दुकानदार बिना रजिस्ट्रेशन के लोगों के लाइसेंस बनवा रहे है। सभी का ब्योरा एकत्र किया गया है। एक ड्राइविंग स्कूल से कागजात कब्जे में लिए गए है। कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बना कर भेजा जा रही है। मामले में बड़ी कार्रवाई संभव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।