Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरQuota investigation on complaint of Ghatauli and rigging

घटतौली एवं धांधली की शिकायत पर कोटे की जांच

कोटेदार द्वारा की जा रही धांधली एवं घटतौली की शिकायत पर शनिवार को नायाब तहसीलदार की टीम जांच के लिए पहुंची। जहां तमाम कार्डधारकों ने जांच टीम के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई। कस्बे के कोटेदार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 13 Sep 2020 04:15 PM
share Share

कोटेदार द्वारा की जा रही धांधली एवं घटतौली की शिकायत पर शनिवार को नायाब तहसीलदार की टीम जांच के लिए पहुंची। जहां तमाम कार्डधारकों ने जांच टीम के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई। कस्बे के कोटेदार के खिलाफ गांव के ही अभीष्ट श्रीवास्तव, मोहित मौर्य, चित्रसेन, रामबाबू सहित करीब 115 राशन कॉर्ड धारकों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी से विभिन्न मुद्दों को लेकर लिखित शिकायत की थी। जिसमें बताया गया था कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में अनियमितता, प्रति राशन कॉर्ड एक या दो यूनिट राशन की कटौती, घटतौली व अमानवीय व्यवहार किया जाता है। शिकायत के आधार पर खागा नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ जांच पड़ताल की। शिकायतकर्ता अभीष्ट श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिन पहले कोटेदार मामले में आरटीआई की भी मांग की जा चुकी है। वहीं आरोपी कोटेदार ने बताया कि चुनावी रंजिश के कारण लोगों को बहला कर शिकायत करवाई जा रही है। पूर्ति निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि जांच में करीब एक तिहाई लोग संतुष्ट रहे जबकि पचीस फीसदी लोग असंतुष्ट दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें