Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरPublic is expressing confidence in homeopathy medicines

होम्योपैथी दवाओं में भरोसा जता रही जनता

फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद कोविड और पोस्ट कोविड रोगियों में होम्योपैथी दवाएं कारगर साबित...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 15 May 2021 10:32 PM
share Share

फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद

कोविड और पोस्ट कोविड रोगियों में होम्योपैथी दवाएं कारगर साबित हो रही है। आयुष विभाग द्वारा रोजाना कई गांवों में इन दवाओं को वितरण किया जा रहा है। शनिवार को औरई, देवमई, ऐरायां, सिजौली, मुरादीपुर, गुनीर, शिवराजपुर, हथगाम, खखरेरू, रमवा क्षेत्र में आर्सेनिक सहित अन्य होम्योपैथिक दवाएं वितरित की गईं।

चांदपुर में आर्सेनिक-30 का वितरण कराते हुए डॉ. नीतू सिंह ने कोरोना से बचाव के सभी उपायों को बारीकी से बताया और कहा कि कोरोना पाजीटिव मरीजों में भी होमियोपैथिक दवा कारगर है। इसी तरह डॉ. शेख नुरूल ने हथगाम क्षेत्र में दवाओं का वितरण किया। उधर डॉ. स्वाती मिश्रा, डॉ. गीतिका शुक्ला, डॉ. निहार रंजन, डॉ. संदीप चौधरी ने अपने-अपने क्षेत्रों में दवा का वितरण किया। बताया गया कि आर्सेनिक के अलावा अन्य दवाएं भी इम्यूनिटी बढ़ाने और कोरोना जैसे खतरनाक रोग से लड़ने की क्षमता रखती हैं। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. अमरीष चंद्रा ने बताया कि शनिवार को 1742 शीशी आर्सेनिक-30 की बांटी गई। बताया कि हाईबीपी, दिल की बीमारी, मानसिक तनाव आदि जटिलताएं सामने आ रही हैं इसमें भी होम्योपैथिक दवाएं कारगर साबित हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें