Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsPreparations for Mahakumbh 80 Buses to Facilitate Pilgrims in Prayagraj

80 बसों का कराया जाएगा कुंभ के लिए संचालन

Fatehpur News - महाकुंभ:-महाकुंभ:- -महाकुंभ में प्रयागराज जाने वाली बसें हो रहीं केसरिया -श्रद्धालुओं के लिए बसों के बेड़े को कराया जा रहा तैयार फतेहपुर, संवाददाता। म

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 6 Jan 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर, संवाददाता। महाकुंभ जाने वाली बसों को चिह्नित कर उनके रंग रोगन संग अन्य कार्यों को करवाया जा रहा है। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने वाली बसों को केसरियां रंग में रंगवाया जा रहा है। प्रयागराज को आवागमन करने को 80 बसों को लगाए जाने की तैयारी है।

कानपुर-प्रयागराज के बीच 50 बसों का संचालन कराया जा रहा है लेकिन महाकुंभ को देखते हुए श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए बसों की संख्या को बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े। रोडवेज के अधिकारियों द्वारा तैयारियों को पूरा किया जा चुका है।

हालांकि 80 बसों का संचालन प्रयागराज के लिए करवाए जाने के दौरान ग्रामीण सेवाएं प्रभावित होने की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं लेकिन रोडवेज के अधिकारियों द्वारा सभी सेवाओं को नियमित रूप से संचालित किए जाने का दावा किया जा रहा है। जिससे बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। एआरएम एसपी सिंह ने बताया कि बसों को दुरुस्त करवाए जाने के साथ ही रंग-रोगन का काम लगभग पूरा कराया जा चुका है। इस दौरान यात्रियों को होने वाली सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।

रोडवेज की बस इस समय शाम के समय बिंदकी का आवागमन नहीं कर रही है। बताते हैं कि बिंदकी को संचालित होने वाली बस में खराबी आ जाने के कारण बस का संचालन प्रभावित हो रहा है। जिसे जल्द दुरुस्त करवाकर बहाल करवाया जाएगा। बिंदकी के लिए सुबह व शाम के समय बसों का संचालन कराया जाता है लेकिन संचालन प्रभावित होने के कारण यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें