तकनीकी फाल्ट से विकास भवन में अंधेरा,कामकाज ठप
Fatehpur News - विकास भवन में छाया रहा अंधेरा, कामकाज रहे ठपविकास भवन में छाया रहा अंधेरा, कामकाज रहे ठपविकास भवन में छाया रहा अंधेरा, कामकाज रहे ठपविकास भवन में छाया
फतेहपुर, संवाददाता। तकनीकी फाल्ट ठीक न होने से विकास भवन की बत्ती मंगलवार को गुल हो गई। जिससे सभी काम-काज ठप हो गए। यहां आए करीब दो सौ फरियादियों को मायूस लौटना पड़ा। वहीं पंचायती राज, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग समेत अन्य विभागों के जरूरी काम भी नहीं हो पाए। नजारा ये था कि विभाग में जिम्मेदार बेफिक्र रहे, कुर्सियां खाली रही और काम पूरी तरह ठप हो गए।
विकास भवन में सीडीओ, डीडीओ, डीपीआरओ, पंचायती राज विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री सड़क अभियंत्रण, अर्थ सांख्यिकी समेत तमाम विभाग चलते हैं। जहां सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी हैं। रविवार, सोमवार अवकाश के बाद मंगलवार को जब अधिकारी दफ्तर पहुंचे तो बिजली आपूर्ति बंद मिली। अनुमान है कि शनिवार रात या रविवार फाल्ट से सप्लाई बंद हुई है। लगातार बिजली न आने से इन्वर्टर भी दगा दे गए। दिनभर अधिकांश दफ्तरों में सरकारी कामकाज ठप रहे।
दफ्तरों में पड़ी कुर्सियां खाली नजर आईं। कारणवश अपने काम कराने आए लोगों को लौटना पड़ा तो कई दफ्तरों में सौर ऊर्जा की व्यवस्था होने से वहां पर काम शुरू रहा, हालांकि मौजूद कर्मियों ने बताया कि बिजली की खराबी से काम प्रभावित रहे हैं। डीडीओ प्रमोद सिंह चंद्रौल ने बताया कि तकनीकी कारणों से बिजली आपूर्ति ठप रहने से कामकाज पर असर पड़ा है, जिसे दुरुस्त कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।