होटल में छापेमारी, छह युवक युवती मिले
Fatehpur News - बिंदकी में ललौली रोड स्थित एक होटल पर पुलिस ने रविवार को छापेमारी की। होटल से तीन युवक और तीन युवतियां मिलीं। युवतियों को छोड़ दिया गया, जबकि युवकों और होटल कर्मियों को कोतवाली ले जाया गया। होटल से...
बिंदकी,संवाददाता। नगर के ललौली रोड स्थित एक होटल में रविवार शाम पुलिस ने छापेमारी कर दी। होटल से तीन युवक व तीन युवतियां मिले। युवतियों को पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया जबकि युवकों व होटल संचालक सहित होटल कर्मियों को पुलिस अपने साथ कोतवाली ले आई। होटल से रजिस्टर सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं को बरामद कर पुलिस जांच में जुटी है।
नगर के ललौली रोड जयगुरुदेव मंदिर के पास स्थित एक होटल हमेशा से संदिग्ध क्रिया कलापों के लिए चर्चित रहा है। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ माह पूर्व कोतवाली में दर्ज हुए एक रेप के मामले में होटल का जिक्र आया था। जिसकी जांच और नक्शा आदि के लिए पुलिस टीम रविवार शाम करीब चार बजे होटल पहुंची थी। इसी दौरान होटल के कमरों से युवक युवती मिले। जिसके बाद पुलिस ने इंट्री रजिस्टर आदि चेक किया। होटल संचालक समेत होटल कर्मियों और युवकों को कोतवाली लेकर आई। कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि एक रेप मामले में होटल में पूछतांछ के लिए टीम गई थी। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।