Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरPolice on High Alert in Doaba After Violence in Sambhal - Promoting Peace and Monitoring Rumors

मिश्रित आबादी में पुलिस ने की गश्त, अफवाहों से दूर रहें

फतेहपुर में संभल में हुई हिंसा के बाद दोआबा में पुलिस अलर्ट मोड पर है। अधिकारियों ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 24 Nov 2024 11:57 PM
share Share

फतेहपुर,संवाददाता। संभल में हुए बवाल के बाद दोआबा में भी पुलिस अलर्ट मोड पर रही। देर शाम अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ शहर की मिश्रित आबादी में गश्त की और लोगों को अफवाहों से दूर रहने की बात कहीं।

रविवार को संभल में एक मस्जिद की सर्वे के दौरान पहुंची टीम पर हुए पथराव और भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो जाने और कई पुलिस कर्मियों के घायल हो जाने के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट किया गया है। इसी क्रम में देर शाम पुलिस ने शहर के लाला बाजार, चौक, सैय्यदवाड़ा सहित दो दर्जन से अधिक मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। सीओ सुशील दुबे ने बताया कि गश्त की गई है। जिले में शांति व्यवस्था कायम है। सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें