सीसीटीवी फुटेज दिखा तलाश रहे चोर
मुख्य बाजार में आधा दर्जन दुकानों में चोरी के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों को ढूंढने की कोशिश कर रही है। अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। उच्चाधिकारियों ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया।...
बिंदकी, संवाददाता। नगर के किराना गली और बर्तन गली में शातिरों की धमाचौकड़ी के मामले में पुलिस की जांच जारी है। वह सीसी फुटेज के सहारे शातिरों को तलाश रही है। लेकिन अभी तक उसे कोई सफलता नहीं मिली है।
मुख्य बाजार में चोरो ने लगभग आधा दर्जन दुकानों के ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिस पर उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कोबरा डयूटी पर तैनात दो सिपाहियों पर निलंबन की कार्रवाई की थी। स्थानीय पुलिस तब से लेकर आज तक सीसीटीवी में मिले घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरो की तलाश में नगर समेत आसपास के थाना क्षेत्रों में भी खोजबीन करती रही पर कोई सुबूत हाथ नहीं लगा। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद अब कोतवाली पुलिस मोहल्ला मीरखपुर, महाजनी गली व लंका रोड केवटरा आदि मोहल्लों में सीसीटीवी फुटेज में मिले अज्ञात चोर की तस्वीर फोन में लोगो को दिखाकर घटना का खुलासा करने के प्रयास में जुटी है। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आसपास क्षेत्र के अलावा नगर के मोहल्लो में भी लोगो को सीसीटीवी में मिली तस्वीर दिखाकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।