Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsPolice found clues in Saraf robbery case

सर्राफ लूटकांड मामले में पुलिस को लगे सुराग

Fatehpur News - मकनपुर में बाजार करके बाइक से लौट रहे सर्राफ के साथ सप्ताह भर पूर्व हुई लूट के मामले में पुलिस लगातार संदिग्धों को उठाकर पूछताछ कर रही थी। साथ ही बदमाशों द्वारा प्रयोग की गई काली बाइक के माध्यम से भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 17 Sep 2020 04:03 PM
share Share
Follow Us on

मकनपुर में बाजार करके बाइक से लौट रहे सर्राफ के साथ सप्ताह भर पूर्व हुई लूट के मामले में पुलिस लगातार संदिग्धों को उठाकर पूछताछ कर रही थी। साथ ही बदमाशों द्वारा प्रयोग की गई काली बाइक के माध्यम से भी पुलिस सुराग जुटाने में लगी थी। हालांकि पुलिस ने अब घटना से जुड़े कुछ सुराग मिलने की बात कर रही है। जिससे जल्द खुलासा होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा निवासी सर्राफा व्यवसायी मनीष के साथ दस सितंबर की शाम बदमाशों ने लूटपाट कर ली थी। बता दें कि मकनपुर बाजार से दुकान बंद कर वापस लौट रहे मनीष के पीछे काली बाइक में सवार दो लोग लग गए थे। रास्ते में सुनसान देखकर बाइक ओवरटेक कर उसे रोक लिया गया था और बाइक में टंगे बैग को लूटकर बदमाश भाग निकले थे। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने मनीष के साथ मारपीट भी कर दी थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पहले ही दिन पुलिस ने क्षेत्र से पांच संदिग्धों को उठाया था जिनसे तीन दिन तक पूछताछ चली लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। इसके बाद पुलिस ने काली बाइकों पर नजर गड़ानी शुरू कर दी। क्षेत्र में फर्राटा भर रहीं काली बाइकों पर पुलिस की निगाह लगातार है। इसी के चलते पिछले दिनों पुलिस ने कई काली बाइकों को रोक कर वाहन स्वामियों की हिस्ट्री व उनके बारे में गुप्त जानकारी इकट्ठा शुरू की। पुलिस के मुताबिक कुछ अहम सुराग मिले हैं, उम्मीद है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें