Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरPolice Crackdown on Gambling During Diwali Festivities in Bindki

फड़ों में धड़ाधड़ गिरे पत्ते, पुलिस जुआड़ियों को पकड़ा

फड़ों में धड़ाधड़ गिरे पत्ते, जुआड़ियों को पकड़ाफड़ों में धड़ाधड़ गिरे पत्ते, जुआड़ियों को पकड़ाफड़ों में धड़ाधड़ गिरे पत्ते, जुआड़ियों को पकड़ाफड़ों में धड़ाधड़

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 2 Nov 2024 07:28 PM
share Share

-जुआं की सजी फड़ो से करीब दो दर्जन को उठाया -दरवाजे पर जुआं खेलने के विरोध पर कर दी पिटाई

बिंदकी, संवाददाता।

दीपावली पर्व पर जुआड़ियों के अड्डों समेत कई विभिन्न स्थानों पर जमकर दांव लगाए। कुछ ठिकानों का पता चलने पर पुलिस ने बगैर चहलकदमी किए घेरकर करीब दो दर्जन जुआड़ियों को दबोच लिया और कोतवाली लाकर कार्रवाई की।

बिंदकी में पर्व पर जुआं की फड़ों के चिंहित ठिकानों के अलावा हरेक मोहल्लों में जुआं की फड़े सजी रही। जुआड़ियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस भी मुस्तैद रही। गुरुवार रात एक सूचना पर उपनिरीक्षक ज्योति अहिरवार, सिपाही विकास, संजय यादव के साथ रोडवेज बस अड्डा से कुछ दूरी पर सजी फड़ से दीपक तिवारी, विवेक, ईशान सोनी निवासीगण तहसील के पीछे को दबोच लिया व फड़ से 21 सौ तथा ताश के पत्ते बरामद कर कोतवाली ले गए। मीरखपुर मोहल्ला शुक्लाना गली में जुआं की सजी फड़ की जानकारी पर कस्बा इंचार्ज संजय परिहार हमराह सिपाहियों के साथ जा पहुंचे और विष्णु शुक्ला, अमित, शुभम शुक्ला, अमन शुक्ला, पंकज निवासीगण मीरखपुर को दबोच लिया। वहीं रामलीला मेला मैदान स्थित एक दुकान की आड़ में संचालित फड़ की सूचना पर पुलिस ने धर्मेन्द्र, कैलाश, ओमप्रकाश, सुरेश, शारदा, शैफअली, पिंकू, शुभम, राजबहादुर, रितेश को दबोचकर कोतवाली ले गए। फड़ो से ताश के पत्तों के अलावा पुलिस ने करीब सात हजार की नगदी बरामद की। हालांकि जुआड़ियों के चिंहित ठिकानों से एक भी जुआड़ी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। पकड़े गए जुआड़ियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।

इनसेट...

जुआं खेलने का विरोध करने पर पीटा

क्षेत्र के मोहददीनपुर निवासी नीलम देवी ने पुलिस को बताया कि गुरूवार की शाम को इमलिहा बाग पैगम्बरपुर निवासी सुनील उर्फ लिल्ली दरवाजे पर आकर जुआं खेलने लगा। जिसका विरोध किया तो उक्त गाली गलौज के साथ पिटाई कर दी। शुक्रवार को उक्त तीन अज्ञात साथियों के साथ घर आ धमका और गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। पति, ससुर, देवर ने बीच बचाव किया तो उन्हे भी पीट दिया। पुलिस ने उक्त के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें