Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरPolice Arrest Brick Kiln Owner and Nephews for Attempted Murder in Kishanpur

प्रधान पर फायरिंग करने वाले तीनों आरोपियों को भेजा

किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भसरौल गांव में प्रधान के घर पर ईंट भट्ठा मालिक रामनरेश सिंह ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने आरोपी और उसके दो भतीजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मामले में राइफल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 10 Nov 2024 11:39 PM
share Share

विजयीपुर,संवाददाता। किशनपुर थाना के चंदवाइन डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव में शनिवार शाम प्रधान के घर चढ़कर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास करने वाले ईंट भट्टा मालिक समेत उसके दो भतीजों को पुलिस ने रविवार को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की। घटना में प्रयोग हुई राइफल और डीडीबीएल व दो कारतूस खोखा भी पुलिस ने बरामद किये हैं। मामला रसूखदारों से जुड़ा होने के कारण देर रात तक सुलह समझौते की कोशिश चल रहीं थीं। बता दें कि थरियांव थाना के जयसिंहपुर मजरे संवत गांव निवासी रामनरेश सिंह शनिवार शाम अपने भतीजे अभिजीत सिंह पुत्र दिनेश सिंह व हंसराज पुत्र रामरूप निवासी पहाड़पुर थाना पइंसा कौशांबी व पउवा पुत्र मुन्ना निवासी नरैनी के साथ रायपुर भसरौल प्रधान किरन देवी के घर गए थे। जहां ईंट भट्ठा के पैसे के लेनदेन में विवाद हो गया था जिसके बाद रामनरेश सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल से महिला प्रधान व उसके परिजनों पर जानलेवा फायरिंग कर मारपीट की थी। मामले में प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार देर रात चारों आरोपियों के विरुद्ध फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने मारपीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर आरोपी रामनरेश सिंह अभिजीत सिंह हंसराज सिंह को गिरफ्तार किया था। वहीं चौथा आरोपी पउवा फिलहाल फरार है। थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें