Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsPardesi Babu arriving to check herself

खुद से जांच कराने पहुंच रहे परदेसी बाबू

Fatehpur News - कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लागू किया गया लॉक डाउन से परदेस में रह कर रोजी रोटी कमाने वाले लोग जैसे तैसे अपने गांव आ रहे हैं। किसी संक्रमड से असंकित परिजन और ग्रामीण उनको अपनी जांच कराने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 28 March 2020 10:21 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लागू किया गया लॉक डाउन से परदेस में रह कर रोजी रोटी कमाने वाले लोग जैसे तैसे अपने गांव आ रहे हैं। किसी संक्रमड से असंकित परिजन और ग्रामीण उनको अपनी जांच कराने के लिए कह रहे हैं। यही कारण है कि वह अपने नजदीक के सरकारी अस्पताल जाकर खुद ही जांच करने के लिए डॉक्टर्स से विनती कर रहे हैं। गांव आने वाले लोगों पर ग्रामीण उनपर नजर रख रहे हैं। उनके परिजनों से गांव को बचाने के लिए जांच के लिए कह रहे हैं।

अमौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ पुष्कर कटियार के नेतृत्व पर पूरी टीम गांवो में बाहर से आने वाले लोगों की जांच करते है। डॉ कटियार की हिन्दुस्तान से हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 228 लोगों की जांच की जा चुकी है। स्वतः टीम के साथ जाकर लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें बचाव का उपाय बताते हुए जांच करता हूं। ग्रामप्रधान व प्रशासन के द्वारा सूचना मिलने पर शनिवार को हरिजनपुर,बीघनपुर, मंगलपुर टकौली, नोनारा, गोविन्दपुर बिलारी, गांगपुर, बबई, गांवो में जा कर 25 लोगों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि ताजे फल, हरी सब्जी, खाना व गुनगुना पानी पीने से वायरस से लड़ने की क्षमता अधिक होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें