15 घंटे बांदा-कानपुर मार्ग जाम,सर्दी में छूटा पसीना
Fatehpur News - मुसीबत...गिट्टी लदा ट्रक पलटने से बांदा-कानपुर मार्ग जामगिट्टी लदा ट्रक पलटने से बांदा-कानपुर मार्ग जामगिट्टी लदा ट्रक पलटने से बांदा-कानपुर मार्ग जाम
फतेहपुर/बहुआ, संवाददाता ओवरलोड ट्रकों से होने वाली समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही। ललौली कस्बा स्थित सोसाइटी के पास एक ओवरलोड गिट्टी लदा ट्रक पलट जाने के कारण बांदा-कानपुर मार्ग पर जाम लग गया। करीब आठ किमी तक लगी वाहनों की लाइन के चलते मार्ग को डायवर्ड किया गया। वहीं शहर के 50 नंबर ओवर ब्रिज पर भी वाहनों की कतार लगी रही।
ललौली कस्बे के समीप मार्ग पर हो चुके बड़े-बड़े गड्ढो में ओवरलोड वाहनों के चक्के थमने के कारण आए दिन कस्बे वासियों संग राहगीरों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है। सोमवार की रात बांदा की ओर से आ रहा एक गिट्टी लदा ओवरलोड ट्रक ललौली कस्बे के सोसाइटी के पास गड्ढे में फंसकर पलट गया। जिससे मार्ग के दोनों ओर करीब आठ किमी तक वाहनों की कतारें लगी रही। मंगलवार की सुबह ट्रक को हाइड्रा की मदद से हटवाया गया जिसके बाद जाम में फंसे वाहनों का रेंगना शुरू हो सका। इस दौरान करीब 15 घंटे तक मार्ग पर जाम लगा रहा। इस दौरान कानपुर की ओर से बिंदकी होते हुए बांदा जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ड कर वाया बहुआ बांदा के लिए पास कराया गया।
जयराम नगर में एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण 50 नंबर ओवरब्रिज से आवागमन करने वाले वाहन रेंगते रहे। तहसील की ओर से जाने वाले वाहनों के जाम में फंसने के चलते एक लेन तो सही प्रकार से चलती रही। लेकिन दूसरी लेन में ट्रकों की लाइन लगने के कारण राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्ती चौराहे तक वाहनों की लगी कतार में विद्यालय के वाहन फंसे होने से उसमें मौजूद नौनिहालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं पुलिस जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करती रही। लेकिन घंटो जाम के कारण वाहन रेंगते दिखाई दिए जिससे बाइक व छोटे वाहन सवार दूसरे रास्ते से निकलते दिखाई दे रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।