वाहनों पर 20 फुट लंबी सरिया लाद दे रहे हादसो को दावत
Fatehpur News - बिंदकी में ई रिक्शा और तीन पहिया वाहनों द्वारा अधिक भार लेकर चलने से सड़क पर खतरे बढ़ रहे हैं। दुकानदार कम भाड़े की लालच में लोहे की सरिया लादकर चलाते हैं। इससे हादसे का खतरा बढ़ गया है, जबकि...
बिंदकी, संवाददाता। ई रिक्शा व तीन पहिया भार वाहन क्षमता के विपरित लोहे की सरिया को लादकर प्रमुख सड़कों चौराहों में वाहन फर्राटा भर रहे है। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण हौसला बुलंद वाहन खुलेआम चौराहों से गुजरते है और कभी कभी हादसों का सबब बनते है।
नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे निर्माण कार्यो को देखते हुए कम भाड़ा के चक्कर में दुकानदार व मालिका ई रिक्शा व तीन पहिया के छोटे भार वाहनों का सहारा लेते है तो वहीं ई रिक्शा व भार वाहन पैसों की लालच में क्षमता के विपरीत लोहे की सरिया, दरवाजा, रॉड इत्यादि लादकर हादसों का कारण बनते है। करीब नौ फुट के वाहनों पर 20 से 24 फुट की सरिया लादते है, वाहनों को मोड़ते वक्त समस्या उत्पन्न करते है और कभी कभी आगे पीछे से निकलने वाले लोग चपेट में आकर चोटहिल होते है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि प्रमुख चौराहों में पिकेट, पुलिस व टीएसआई की मौजूदगी के बावजूद बेखौफ होकर ई रिक्शा व तीन पहिया भार वाहन गुजरते है लेकिन जिम्मेदारों की नजर तक नहीं पड़ती। पूर्व में विभाग ने लगाम कसी थी लेकिन कुछ ही दिन बाद अभियान पूरी तरह फुस्स हो गया और समस्या जस की तस बनी है। कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि यातायात माह के तहत सर्वप्रथम बगैर रजिस्टर्ड वाहन बंद होंगे। मानकविहीन तरीके से भार लादने वालों पर भी सख्ती बरती जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।