वायरल फीवर का प्रकोप, बुढ़वां में पांचवीं मौत
क्षेत्र में संक्रामक बीमारी जानलेवा बनी हुई है। बुखार की चपेट में आकर लगातार मौतें हो रही हैं। अब बुढ़वां में रविवार को तेज बुखार से पांचवीं मौत हो गई है। बुजुर्ग महिला का इलाज गांव में चल रहा था।...
क्षेत्र में संक्रामक बीमारी जानलेवा बनी हुई है। बुखार की चपेट में आकर लगातार मौतें हो रही हैं। अब बुढ़वां में रविवार को तेज बुखार से पांचवीं मौत हो गई है। बुजुर्ग महिला का इलाज गांव में चल रहा था। बताया जा रहा है कि गांव में करीब दर्जन भर लोग अभी भी वायरल फीवर से पीड़ित हैं।
अमौली ब्लाक के चांदपुर, आजमपुर गड़वा, मंगलपुर, बुढ़वां सहित करीब दर्जन भर गांवों में पिछले दो माह से बीमारी फैली हुई है। बुढ़वां गांव में बीमारी फैले हुए करीब डेढ़ माह हो गए हैं। गांव में पूर्व में चार लोगों की मौतें भी इसी बुखार की चपेट में आने से हो चुकी हैं। स्वास्थ्य टीम भी लगातार गांव में कैम्प लगाकर मरीजों को राहत देने का प्रयास कर रही हैं लेकिन राहत मिलती नहीं दिख रही। रविवार को गांव में पांचवीं मौत हो गई है। गांव के रहने वाले मैकू की पत्नी बिटान पिछले दस दिन से बीमार चल रही थी। शुरू से ही उसका स्थानीय स्तर पर उपचार कराया जा रहा था। इस दौरान स्वास्थ्य टीमेें भी गांव पहुंचीं और बिटान को दवाएं दीं। टीम ने वायरल फीवर बताया था। गांव में ही इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। लगातार बीमारी से हो रही मौतों से ग्रामीण दहशत में आ चुके हैं। अमौली सीएचसी प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, सोमवार को टीम गांव में पहुंचेगी।
अभी भी वायरल फीवर से पीड़ित हैं।
अमौली ब्लाक के चांदपुर, आजमपुर गड़वा, मंगलपुर, बुढ़वां सहित करीब दर्जन भर गांवों में पिछले दो माह से बीमारी फैली हुई है। बुढ़वां गांव में बीमारी फैले हुए करीब डेढ़ माह हो गए हैं। गांव में पूर्व में चार लोगों की मौतें भी इसी बुखार की चपेट में आने से हो चुकी हैं। स्वास्थ्य टीम भी लगातार गांव में कैम्प लगाकर मरीजों को राहत देने का प्रयास कर रही हैं लेकिन राहत मिलती नहीं दिख रही। रविवार को गांव में पांचवीं मौत हो गई है। गांव के रहने वाले मैकू की पत्नी बिटान पिछले दस दिन से बीमार चल रही थी। शुरू से ही उसका स्थानीय स्तर पर उपचार कराया जा रहा था। इस दौरान स्वास्थ्य टीमेें भी गांव पहुंचीं और बिटान को दवाएं दीं। टीम ने वायरल फीवर बताया था। गांव में ही इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। लगातार बीमारी से हो रही मौतों से ग्रामीण दहशत में आ चुके हैं। अमौली सीएचसी प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, सोमवार को टीम गांव में पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।