नाग नाथन लीला के साथ मेले की हुई शुरुआत
जाफरगंज में चार दिवसीय पुराना मेला रविवार को नाथनाथन कृष्ण लीला के साथ शुरू हुआ। पहले दिन ही मेले में भीड़ उमड़ी, जबकि पुलिस और राजस्व टीम ने निरीक्षण किया। झांकियों और दिवारी नृत्य ने मेला सजाया, और...
जाफरगंज,संवाददाता। कस्बे में लगने वाले करीब दो सैकड़ा पुराने चार दिवसीय मेले का रविवार को नाथनाथन कृष्ण लीला के साथ शुरुआत हो गई। पहले दिन ही मेले में भारी उमड़ी, पुलिस और राजस्व टीम ने मेले का लगातार निरीक्षण किया।
मेले के पहले गाजे बाजे के साथ शिव पार्वती, राम लक्ष्मण ,हनुमान ,बलदाऊ, बलराम, मां काली, की झांकिया निकाली गई। दिवारी नृत्य की मेले में धूम रही। भोगनाथ बाबा मंदिर से होते हुए कस्बे के प्राचीन तालाब पहुंचकर पूजा अर्चना के बाद नाग नाथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कालिया नाग ने पूरे यमुना के पानी को विष से दूषित कर दिया था। जिससे नदी के जीव जंतु सहित गोकुल के वासी विचलित हो गए थे। गोकुल वासियों ने भगवान श्री कृष्ण ने इस समस्या से निजात दिलाने की प्रार्थना की।भगवान श्री कृष्ण ने कालिया नाग से युद्ध कर बध कर दिया था। यही लीला का तालाब में की गई। मेले का निरीक्षण करने पहुंचे नायब तहसीलदार सुरेश चंद्रा ने झूलों के संबंध में जानकारी ली। मेला ब्यवस्थापक चंद्र किशोर, पूर्व प्रधान घनश्याम दास गुप्ता उर्फ डेलजू ,नितिन ओमर ,संदीप तिवारी ,जयशंकर सैनी अमरनाथ सोनकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।