सतर्कता की अपील के साथ बाजार में घूमे अफसर
लाकडाउन में उमड़ी भीड़ की जानकारी पर सोमवार को एसडीएम अमले के साथ बाजार में भ्रमण कर लोगों से सर्तकता बरतने की अपील की। बिना मास्क मिले लोगों को चेतावनी देते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए। ट्रेड...
लाकडाउन में उमड़ी भीड़ की जानकारी पर सोमवार को एसडीएम अमले के साथ बाजार में भ्रमण कर लोगों से सर्तकता बरतने की अपील की। बिना मास्क मिले लोगों को चेतावनी देते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए। ट्रेड से इतर खुले दुकानदारों को हिदायत देते हुए सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।
अनलॉक के प्रथम चरण में काफी हद तक लॉकडाउन खोल दिया गया है लेकिन क्षेत्र में अभी भी कोरोना संक्रमितो की संख्या को बढ़ती देख प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिसके तहत सोमवार को एसडीएम प्रहलाद सिंह पुलिस बल व नगर पालिका परिषद की टीम के साथ पालिका कार्यालय से भ्रमण शुरू किया। जहां से खजुहा चौराहा, मेन बाजार, फाटक बाजार, किराना गली, बजाजा गली, नेहरू इंटर कॉलेज रोड, तहसील रोड में संचालित सभी दुकानो का प्रमुखता के साथ निरीक्षण किया। इतना ही नहीं अल्टरनेट नियम के अनुसार खोली गई दुकान पहुंचकर दुकानदार और मौजूद ग्राहकों के मॉस्क चेक किए और बगैर मॉस्क होने पर सख्त हिदायत देते हुए दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर दी। साथ ही नियम के विरूद्ध खोली गई दुकानों का चालान काट दिया। इस बड़ी कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा तो कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को देख दुकाने बंदकर मौके से रफुचक्कर हो गए। साथ ही एसडीएम के निर्देश पर सड़क में बगैर मॉस्क लगाए घूम रहे बाइक सवारो को भी रोककर जुर्माना की कार्रवाई की। एसडीएम प्रहलाद सिंह ने कहा कि हरेक को मॉस्क लगाना अतिआवश्यक है और बाजार आते जाते समय अवश्य लगाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की भनक लगते ही दुकाने बंदकर भाग निकले
एसडीएम प्रहलाद सिंह के निरीक्षण के दौरान बजाजा गली में कुछ कपड़ा व जूता के दुकानदार दुकाने खोलकर बैठे थे। जैसे ही प्रशासन के आने की भनक लगी तो अपनी अपनी दुकाने बंदकर इधर उधर खिसक लिए। जबकि नियमानुसार सोमवार को कपड़ा, जूता चप्पल आदि की दुकाने बंद रहना था। मात्र इलेक्ट्रॉनिक, इले्ट्रिरकल्स, मैकेनिकल आदि की शॉप की खुलना था। इस बात की जानकारी होते ही पुलिस व प्रशासन ने नाराजगी जाहिर और कहा कि नियम के विरूद्ध दुकान खोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कोतवाल नंदलाल सिंह, सब इंस्पेक्टर इजहार अहमद, नगर पालिका परिषद प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला, सफाई इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह, सभासद रामजी गुप्ता, पालिका कर्मी सुशील कुमार के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।