एसएमएस कर अब घर बैठे ही प्राप्त करें बिजली का बिल

लॉक डाउन के मद्देनजर बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधाओं को देखते हुए तथा बिजली का बिल समय पर जमा किए जाने के लिए घर बैठे ही बिल प्राप्त करने के लिए बेवसाइड शुरू की है। जिससे विभाग की बेवसाइड पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 9 April 2020 03:50 PM
share Share

लॉक डाउन के मद्देनजर बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधाओं को देखते हुए तथा बिजली का बिल समय पर जमा किए जाने के लिए घर बैठे ही बिल प्राप्त करने के लिए बेवसाइड शुरू की है। जिससे विभाग की बेवसाइड पर मैसेज करने के बाद घर बैठे ही मोबाइल पर बिल प्राप्त किया जा सकता है।

अधीक्षण अभियंता आनंद प्रकाश ने बताया कि लॉक डाउन के द्रष्टिगत सोशल डिस्टेंस का पालन कराए जाने के लिए उपभोक्ताओं सहित विभागीय कर्मचारियों की बचत के उद्देश्य से बिल प्राप्त करने के लिए नई बेवसाइड शुरू की गई है। जिस पर मैसेज करके आसानी से बिजली का बिल घर बैठे ही प्राप्त किया जा सकता है। बताया कि रीडिंग करने वाले कर्मियों को घर-घर जाकर बिल बनाना पड़ता था, जिससे उन्हे बचाने के लिए इस बेवसाइड को लांच किया गया है। जिससे बिल प्राप्त करने के साथ ही ऑनलाइन बिल जमा किया जा सकता है। उन्होनें बताया कि विभाग ने ऑनलाइन बिल जमा करने के लिए पहले ही बेवसाइड शुरू कर दी थी। एसई ने उपभोक्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि घर के अंदर रहकर खुद को सुरक्षित रखते हुए ऑनलाइन बिल जमा करके सरकार के राजस्व को बढ़ाने का काम करें कहा कि समय पर सभी उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा किए जाने के लिए ही इस बेवसाइड को शुरू किया गया है।

इस तरह प्राप्त होगा बिल

एसई ने बताया कि उपभोक्ता अपने मोबाइल पर बिजली का बिल प्राप्त करने के लिए बिल स्पेस विद्युत खाता संख्या लिखकर 5616195 पर मैसेज करके बिल प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड, डेविड कार्ड आदि के माध्यम से ऑल लाइन बिल जमा कर सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें