लाइन लॉस में हीलाहवाली बरतने वालों को नोटिस

लोड बढ़ने के बाद विभाग द्वारा चिंहित किए गए साठ फीडरों में लाइन लॉस कम करके सभी फीडरों को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराए जानें के लिए विभाग द्वारा शुरु की गई कवायद में सम्बंधित फीडरों के एसडीओ व जेईयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 28 Aug 2020 04:13 PM
share Share

लोड बढ़ने के बाद विभाग द्वारा चिंहित किए गए साठ फीडरों में लाइन लॉस कम करके सभी फीडरों को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराए जानें के लिए विभाग द्वारा शुरु की गई कवायद में सम्बंधित फीडरों के एसडीओ व जेईयों को हीलाहवाली बरते जानें पर नोटिस दी गई है। हालांकि विभाग चिंहित फीडरों में से तीस पर काम कर रहा है जबकि अन्य तीस फीडरों में बिजलेंस की टीम को काम करना है जिसमें विभाग का सहयोग रहेगा। लेकिन लाइन लॉस के दौरान हीलाहवाली बरतने वाले 19 जेईयों सहित सात एसडीओ को एसई नें नोटिस भेजी है। साथ ही हिदायत देते हुए कहा है कि यदि समय पर काम पूरा नहीं किया जाता तो चार्जशीट के लिए भी तैयार रहें। चिंहित फीडरों को लोड कम करके 15 प्रतिशत पर लाना है जिसके बाद चौबीस घंटे बिजली दी जाएगी।

चेकिंग के दौरान इन कामों को करने के मिले थे निर्देश

विभाग द्वारा चिंहित किए गए फीडरों में चेकिंग अभियान चलाकर जिनके कनेक्शन नहीं है उन्हे कनेक्शन बांटने के साथ ही जहां अधिक लोड है तथा बिल कम का आ रहा है ऐसे स्थानों का लोड बढ़ाए जानें के साथ ही बकाया वसूली किए जाने के साथ ही बकाएदारों के कनेक्शन काटने तथा गलत बिल आने पर उन्हे सुधारने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें लगातार हीलाहवाली की जा रही है।

कहां कितना है लोड

बिजली विभाग को जिन फीडरों पर लोड कम करना है उसमें औगासी में 81 प्रतिशत, लोकल में 80.26प्रतिशत, ककरईहा में 80प्रतिशत, चांदपुर, बसवा, बसंतखेड़ा में 80-80प्रतिशत, चुरियानी, दपसौरा में 79-79प्रतिशत, आवास विकास में 78.69प्रतिशत, ललौली में 78प्रतिशत, जमरांवा 77प्रतिशत, वर्मा तिराहा में 76.38प्रतिशत, धाता, मण्डासरॉय, कस्बा सोहन में 76प्रतिशत, खजुआ, अल्लीपुर भादर, किशनुपर टाउन, ऐंराना, अदमापुर, हथगाम, 75-75प्रतिशत, पक्का तालाब 73.27प्रतिशत, कुसुम्भी में 73प्रतिशत, बेंती में 72प्रतिशत, खजुहा टाउन में 71प्रतिशत, नउवाबाग में 70.99प्रतिशत, आशापुर, देवमई में 71-71प्रतिशत तथा कुंदनपुर व शाह में 70-70 प्रतिशत लोड है।

कोट......

शासन की मंशानुरुप लाइन लॉस के लिए फीडरों को चिंहित किया गया है। जिसमें कम वसूली के चलते नोटिस दी गई है, इसके बाद भी यदि हीलाहवाली बरती जाती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आनंद प्रकाश एसई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें