कम नहीं मुश्किलें, फिर 12 नए मरीज
जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जहां लगातार अनवरत जारी है। गुरुवार को भी हमेशा की तरह कोरोना रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया। रिपोर्ट में कोरोना के कुल 12 मरीज सामने आए...
जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जहां लगातार अनवरत जारी है। गुरुवार को भी हमेशा की तरह कोरोना रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया। रिपोर्ट में कोरोना के कुल 12 मरीज सामने आए हैं।
कोरोना का कहर लगातार जारी है। पिछले एक माह से ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा जब जिले में एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज न मिले हों। गुरुवार को एक बार फिर दर्जन भर कोरोना से संक्रमित लोग मिले हैं। शहर के पनी मोहल्ले में एक व्यक्ति, कमला नगर कलक्टरगंज के एक व्यक्ति, आबू नगर जामा मस्जिद के पास एक व्यक्ति, कलेक्ट्रेट परिसर में एक व्यक्ति, मुराइन टोला की एक महिला, विकास भवन में एक कर्मचारी, पुलिस लाइन में एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसी तरह खागा किशनपुर रोड में एक व्यक्ति, साल्हेपुर चांदपुर की एक महिला, उसरहा खेड़ा मलवां के एक व्यक्ति, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धाता के एक कर्मचारी, चिनपुट कटरा जहानाबाद की एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बता दें कि इन सभी के सैम्पल बुधवार व गुरुवार को लिए गए थे। जानकारी देते हुए डीएम संजीव सिंह ने बताया कि सम्बन्धित स्थानों के जिम्मेदारों को निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं देर शाम पुलिस ने बेरीकेटिंग लगाकर आवाजाही पर रोक लगा दी।
अभी तक कोरोना जांच के आंकड़े
15801 लोगों के सैम्पल लिए गए
14766 रिपार्ट प्राप्त हुईं
966 लोग कोरोना पाजीटिव पाए गए
211 लोग में अभी भी कोरोना एक्टिव
673 लोग ठीक होकर घर लौटे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।